होम्योपैथिक डॉक्टरों में रोष

in #basti2 years ago

होम्योपैथिक डॉक्टरों को पैरामेडिक्स के कैटेगरी में आवेदन मांगे जाने पर होम्योपैथिक डॉक्टरों में रोष

IMG-20211018-WA0165.jpg
सिद्धार्थनगर/ नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड द्वारा 29 जुलाई को बीएचएमएस होम्योपैथिक डॉक्टरों का पैरामेडिक्स कहकर आवेदन मांगने पर तथा एमबीबीएस को ही चिकित्सक माना हैl इसलिए होम्योपैथिक चिकित्सकों में बहुत रोष व्याप्त हैl इस बात को गंभीरता से संज्ञान में लेते हुए सिद्धार्थनगर के होम्योपैथिक चिकित्सक डॉक्टर भास्कर शर्मा ने कहां की होम्योपैथी चिकित्सा पद्धति भारत सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त चिकित्सा पद्धति हैl नेशनल इंश्योरेंस कंपनी लिमिटेड को बीएचएमएस होम्योपैथिक चिकित्सकों को चिकित्सक के रूप में आवेदन मागे जाएं न कि पैरामेडिक्स की श्रेणी में और अंत में डॉ शर्मा ने यह भी कहा की कंपनी अपने विज्ञापन को 15 दिन के अंदर कैंसिल करके नए विज्ञापन जारी करें जिसमें होम्योपैथी चिकित्सकों को चिकित्सक के रूप में आवेदन मांगा जाए यदि कंपनी ऐसा नहीं करती है तो कंपनी के खिलाफ कानूनी कार्रवाई उच्च न्यायालय में की जाएगी तथा इसका खामियाजा कंपनी को भुगतना पड़ेगाI पत्र पर डॉक्टर राजकुमार शर्मा डॉ मनोज कुमार डॉ चंद्रशेखर वर्मा डॉ अजीत डॉ अमित सहित चिकित्सकों ने हस्ताक्षर कर पत्र भेजाl

Sort:  

हम सभी मंजिल के नजदीक पहुंच चुके है, ज्यादा से ज्यादा खबरें लगाए, खूब लाईक करें, कामेंट करें,
सभी का राजयोग शुरू होने वाला है, इसके लिए सबका साथ जरूरी है, सबके साथ से ही सबका राजयोग है।
सबका साथ, सबका विकास
👍👌🤝👍👍👍