बस्ती उत्तर प्रदेश

in #basti2 years ago

दबंगई का आलम सरकारी पोखरे मैं अवैध खनन जारी

दूसरे गांव बेची जा रही मिट्टी, जिम्मेदार मौन

बांसी। क्षेत्र में दबंगों द्वारा अवैध मिट्टी खनन जारी है। किसानों के नाम पर मिलने वाले छूट का फायदा खनन माफिया किस तरह उठा रहे हैं इसका सबूत तहसील क्षेत्र के मिठवल ब्लॉक के मरवटिया चैनपुर गांव में देखा जा सकता है।आलम है कि ग्राम समाज के पोखरे से अवैध मिट्टी खनन कर दूसरे गांव बेची जा रही है ।इस बारे में ग्राम प्रधान द्वारा मना करने के बावजूद जब खनन नहीं रूका तो प्रधान द्वारा एसडीएम को पत्र देकर अवैध मिट्टी खनन रोकने की मांग की है। ग्राम प्रधान महमूद ने बताया है कि उनके गांव में सरकारी गड्ढा है। जिसमें बिना किसी परमिशन के मिट्टी की खुदाई का कार्य किया जा रहा है। ग्राम प्रधान ने अतिशीघ्र मिट्टी खुदाई कार्य रोकने की मांग की है।इससे पहले भी रात होते ही लोडर और दर्जनों की संख्या में ट्रैक्टर ट्राली लेकर चुने हुए स्थान पर पहुंच कर खनन कार्यों का अंजाम दिया जा रहा है।नियम है कि रायल्टी जमा करके खनन की अनुमति मिल सकता है।एक तरफ सरकारी खजाने को चूना लग रहा है तो दूसरी तरफ ग्रामीण सड़कों का सत्यानाश जारी है।IMG-20220523-WA0189.jpg

Sort:  

गुड कवरेज भाई