सिद्धार्थनगर में बारिश नहीं होने से धान की रोपाई प्रभावित

in #basti2 years ago

सिद्धार्थनगर में बारिश नहीं होने से धान की रोपाई प्रभावित
908ed6d3-45a9-4112-b5d7-8b2e6ecb439f_1657872397152.jpg
सूख रही धान की फसल, नहर में पानी नहीं आने से किसानों को सता रही चिंता

सिद्धार्थनगर की अल्पिका नहर सूखी पड़ी। धान की रोपाई हो रही प्रभावित।
सिद्धार्थनगर में धान की रोपाई अभी जारी है, लेकिन किसानों को रोपाई के लिए पर्याप्त मात्रा में पानी नहीं मिल पा रहा है। जिससे धान की रोपाई प्रभावित हो रही है। धीरे-धीरे रोपाई का समय खत्म हो रहा है और नहरों में भी पानी नहीं है। इसके साथ ही जिन किसानों ने धान की रोपाई कर दी है। पानी नहीं मिलने से फसल बर्बाद हो रही है। जिससे किसानों को चिंता सता रही है।

बीते पंद्रह दिनों से बारिश नहीं होने से किसानों को दिक्कत का सामना करना पड़ रहा है। मुख्यालय से जुड़ी अल्पिका नहर में पानी नहीं आ रहा। जिससे पिपरा नायक समेत बचडा-बचडी और जगदीशपुर समेत दर्जनों गांवों के किसान दुखी है और फसलों की हो बर्बादी से काफी चिंतित हैं। किसानों ने मीडिया से अपनी समस्या कही और बताया कि फसलों को पानी न मिलने से काफी नुकसान हो रहा है।828820bd-2f3f-4e19-a162-87749508ae90_1657872397152.webp