1 लाख का लोन दिलाने के नाम पर ठग लिये 1.43 लाख

in #basti2 years ago

काशीपुर : 1 लाख का लोन दिलाने के नाम पर ठग लिये 1.43 लाखThagi.jpg

काशीपुर (महानाद) : एक ठग ने लोन दिलाने के नाम पर एक व्यक्ति से धोखाधड़ी कर 1,43,220 रुपये हड़प लिए। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

आईटीआई थाना क्षेत्र के ग्राम गुलड़िया निवासी मौहम्मद आरिफ पुत्र राशिद अली ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि विगत 9 जून को उसके पास इण्डिया लोन हब से लोन लेने के लिए फोन आया और एक लाख रुपये का लोन 5 प्रतिशत वार्षिक ब्याज की दर से देने के लिए कहा गया। जिस पर उसने लोन लेने के लिए सहमति दे दी।। अगले दिन 10 जून को उसको 2,500 रुपये फाईल चार्ज व 7,540 रुपये व 9,650 रुपये फीस जमा करने के लिए कहा गया। जिस पर उसने गूगल पे से ट्रांसफर कर दिया। जिसके 2 घण्टे बाद फिर फोन आया और कहा कि 25,540 रुपये और भेजो तभी आपका लोन स्वीकृत हो पायेगा। जिसे उसने गूगल पे से ट्रांसफर कर दिया।