साइबर सेल द्वारा ऑनलाइन धोखाधड़ी से पीड़ित व्यक्ति के 90 हजार रूपये बैंक खाता में वापस कराया

in #basti2 years ago

IMG-20220621-WA0076.jpg

रामउग्रह निवासी ग्राम रमवापुर, थाना मुण्डेरवा बस्ती द्वारा प्रार्थना पत्र दिया गया कि मेरे बैक खाते से किसी अज्ञात जालसाजों के द्वारा दिनांक 17.02.2022 से 12.03.2022 के मध्य 90 हजार रू0 निकाल लिया गया है, बस्ती पुलिस अधीक्षक द्वारा प्रार्थना-पत्र का तत्काल संज्ञान लेते हुए साइबर सेल बस्ती के प्रभारी उ0नि0 श्री मजहर खान, का0 मोहन यादव, का0 दीपक कुमार गुप्ता, का0 अभिषेक कुमार त्रिपाठी, का0 घनश्याम यादव, का0 संदीप कुमार साइबर सेल बस्ती को कार्यवाही हेतु निर्देशित किया गया। जिसके पश्चात् साइबर सेल बस्ती की टीम द्वारा जांच में पाया गया कि शिकायतकर्ता के भारतीय स्टेट बैंक के खाते से Adhaar Enabled Payment System के माध्यम से 90 हजार रूपयों की निकासी की गयी है। जिसके संबंध में थाना मुण्डेरवा पर मु0अ0सं0 152/2022 धारा 420 भा0द0वि0 व 66 आई0टी0 एक्ट पंजीकृत कर आवश्यक विधिक कार्यवाही व बैंक से सामन्जस्य स्थापित कर ठगी गयी 90 हजार रू0 की धनराशि को पीड़ित के बैंक खाते में वापस कराया गया, रुपया वापस आने से रामउग्रह द्वारा प्रसन्नता व्यक्त करते हुए साइबर सेल बस्ती में आकर पुलिस अधीक्षक बस्ती व साइबर सेल बस्ती के प्रति धन्यवाद ज्ञापित किया।

Sort:  

जितना लाईक करोगे, उतने क्वाइन मिलेंगे, ज्यादा से ज्यादा सभी साथी 👍लाईक👍 करें, लाईक करने से ही मंजिल मिलेगी।
🙏👍👍🙏