सरकार द्वारा संचालित सिविल, नीट और आई.आई.टी. की कोचिंग की कक्षाओं का निरक्षण

in #basti2 years ago

IMG-20220615-WA0066.jpg
बस्ती: शासन ने सभी जिलों में सिविल, नीट और आई.आई.टी. की कोचिंग की क्लासो को शुरू करने निर्देश दिया है जिससे गरीब बच्चे अपने शहरों में रह कर तैयारियां कर सके के, इसके अन्तर्गत ए.पी.एन. डिग्री कालेज में क्लासेज संचालित की जा रही है इसी क्रम में बस्ती जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन ने शासन द्वारा संचालित अभ्युदय योजना के अन्तर्गत आई.ए.एस., पी.सी.एस. नीट एवं आई.आई.टी. कक्षाओं का ए.पी.एन. डिग्री कालेज पहुॅचकर निरीक्षण किया, जिलाधिकारी एपीएन कालेज के प्राचार्य को निर्देशित किया की सभी कमरों का रीनोवेशन कराए, साथ ही साथ जिला अधिकारी ने आर.ई.डी. के अधिशासी अभियन्ता को निर्देश दिया कि मैदान में एकत्र होने वाले जल की निकासी के लिए नाली बनवाये, जिससे बारिश के मौसम में फील्ड में पानी न लगे वर्तमान समय में सिविल में 50, नीट में 15 तथा आई.आई.टी. में 10 बच्चे क्लासेज कर रहे है, ये क्लासेज प्रतिदिन दोपहर बजे से संचालित होती है,