नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ एवं जिला प्रशासन के तत्वाधान में संपन्न हुई महत्वपूर्ण बैठक

in #basti2 years ago

IMG-20220915-WA0015.jpg

बस्ती- नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ के 11वें मैराथन दौड़ को लेकर के जिला कलेक्ट्रेट सभागार मैं महत्वपूर्ण बैठक संपन्न हुई 6 नवंबर को आयोजित किया जाएगा मिनी मैराथन। कार्यक्रम की नोडल अधिकारी अपर जिलाधिकारी भू राजस्व नीता यादव को बनाया गया। नेशनल एसोसिएशन ऑफ यूथ के अध्यक्ष भावेश पांडेय ने जिला अधिकारी को अवगत कराते हुए बताया कि बस्ती की पहचान बन चुके बस्ती मिनी मैराथन को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी आयोजित किया जाएगा बस्ती मिनी मैराथन को संगठन एवं प्रशासन दोनों के संयुक्त प्रयास से व्यवस्थित ढंग से कराने की तैयारी है खेल के ऐसे आयोजनों से समाज को एक नई ऊर्जा मिलती है इस कार्यक्रम के माध्यम से समाज बस्ती की अपनी पहचान बनाने का यह बड़ा मंच साबित हो रहा है समाज के सभी वर्गों के संयुक्त प्रयास से इसे हर वर्ष की भव्यता मिल रही है और इस वर्ष ग्रामीण मिनी मैराथन के आयोजन को भव्य बनाने के लिए और प्रतिभागियों को और बेहतर मंच प्रदान करने के लिए हम सभी व्यवस्थाओं को समान रूप से ध्यान देना होगा।
IMG-20220915-WA0016.jpg
और इस कार्यक्रम में प्रतिवर्ष बाहर के जिलों और प्रदेशों से आने वाले प्रतिभागियों की संख्या बढ़ती जा रही है यह हमारे लिए प्रसन्नता का विषय है लेकिन इसके साथ ही हमारी जिम्मेदारी भी बढ़ रही है इसलिए इस वर्ष कार्यक्रम के संबंध में प्रबंधन को मजबूत करने का प्रयास करेंगे, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से अपर जिलाधिकारी भू राजस्व नीता यादव, जिला चिकित्सा अधिकारी आर पी मिश्र, जिला युवा कल्याण अधिकारी विनय चतुर्वेदी, जिला युवा अधिकारी अनुराग यादव, सह क्रीड़ा अधिकारी प्रमोद जायसवाल, कपीन्द्र मिश्र, नवीन त्रिपाठी, क़ाज़ी फरजान, रितिकेश सहाय, आशुतोष श्रीवास्तव, अमित पाण्डेय, सुरेंद्र चौधरी, भानु प्रताप, अश्वनी राज, वैभव पाण्डेय, रामेन्द्र त्रिपाठी, साहिल चौधरी, कमलेश मिश्र, अमन पाण्डेय , शास्वत श्रीवास्तव, ओमकार चौधरी, सुनील यादव आदि लोग उपस्थित रहे.
कार्यक्रम सम्बन्धी महत्वपूर्ण जानकारियां निम्नवत हैं:
1.14 वर्ष से ऊपर महिला एवं पुरुष वर्ग में कर सकते हैं प्रतिभाग
2.एकत्रीकरण एवं दौड़ प्रारंभ करने का स्थान शास्त्री चौक, बस्ती होगा.
3.कार्यक्रम में महिला पुरुष वर्ग की संयुक्त संख्या लगभग 5000 होने का अनुमान है.
4.महिला एवं पुरुष दोनों वर्गों में समान रूप से पुरस्कार व्यवस्था

  1. रात्रि विश्राम करने वाले प्रतिभागी (बाहर से आने वाले ) लगभग 400 होंगे.
  2. दौड़ की दूरी कुल 6.5 किलोमीटर की होगी.
  3. 250 से ज्यादा वालंटियर कार्यक्रम की व्यवस्था में लगेंगे.
    8.दौड़ शास्त्री चौक से प्रारंभ होकर गांधीनगर होते हुए रोडवेज नेहरु तिराहे से मालवीय रोड होते हुए रोता चौराहे से सुभाष चौक से वीमार्ट के सामने कलेक्ट्रेट होते हुए पुनः शास्त्री चौक पर संपन्न होगी।