सड़क सुरक्षा को लेकर लोगो को किया गया जागरूक

in #basti2 years ago

VideoCapture_20220820-092135.jpg
बस्ती: मौत के देवता कल बस्ती जनपद के सड़को पर घूम घूम के ट्रैफिक नियमो के पालन न करने वाले का प्राण हरण कर रहे थे ये नजारा देख कर लोग जहा तहां सड़को पर खड़े हो गए.
VideoCapture_20220820-092145.jpg
सड़क सुरक्षा को लेकर बस्ती के जिम्मेदार नागरिक, जिओ रिलायंस, व ट्रैफिक पुलिस मिलकर लोगो को जागरूक करने के लिए एक नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया, जिओ रिलायन्स और जिम्मेदार नागरिक और ट्रैफिक पुलिस ने इस नुक्कड़ नाटक में भाग लेकर लोगो को जागरूकता रैली निकाली साथ ही नुक्कड़ नाटक के माध्यम यह संदेश दिया की ट्रैफिक नियम का पालन न करने पर पुलिस तो आपको छोड़ सकती है लेकिन मौत के देवता यमराज नही, बस्ती जनपद में प्रतिबर्ष बड़ी संख्या में लोग एक्सीडेंट से अपनी जान गवा रहे है , उसमें अधिकतर मौते, कही न कही लोगों की लापरवही कारण हो रही है लोड घर से निकले और सकुशल घर वापस जाए, इस नुक्कड़ नाटक का यही सन्देश देना चाहते है गाड़ी चलाते समय मोबाइल फोन का इस्तेमाल न करे , हेलमेट आईएसआई मार्का ही प्रयोग करे , गाड़ी की डीपर, इंडीकेटर, टायर हार्न को मेंटेन रखे फोर विहलर में सीट बेल्ट का प्रयोग जरूर करे ।