बड़ी अक़ीदत व शानो शौकत के साथ निकाला गया जुलुसे मोहम्मदी (स.अ.)

in #basti2 years ago

IMG-20221009-WA0023.jpg
एंकर- पैगंबर मोहम्मद सल्लल्लाहु अलैहि वसल्लम की विलादत पर पूरे जिले में जश्न का माहौल रहा, सेक्रेटरी सैयद ज़फर अहमद की सरपरस्ती में जुलुसे मोहम्मदी (स.अ.) अपनी रवायती अंदाज़ में सुबह बाद फातेहा के 08 बजे ईदगाह से निकल कर कटरा और भुवर निरंजनपुर का जुलुस आकर मिला जो पक्क बाजार गाँधी नगर से होता हुआ रोडवेज, दक्खीन दरवाजा, करूवा बाबा पुरानी बस्ती होता हुआ पाण्डेय बाजार पर चौराहे पर पहुचा,
IMG-20221009-WA0026.jpg

कोरोना काल के दो साल बाद यह जुलूस निकाला तो जबरदस्त भीड़ उमड़ी लोग सरकार की आमद मरहबा का नारा लगाते हुए चल रहे थे, बच्चे बुजुर्ग सभी हाथों में झण्डे लिए नात व दुरूद पढ़ते चले जा रहे थे, जुलूस की आमद पर तामाम अक़ीक़द मंदो ने जगह- जगह जायरीनों के लिए पानी, शरबत सहित कई प्रकार के तबर्रुकात तकसीम किये, जिला प्रशासन पूरी तरह से मुस्तैद रहा,

IMG-20221009-WA0024.jpg
जिलाधिकारी प्रियंका निरंजन और एसपी आशीष श्रीवास्तव, एडीएम कमलेश चंद्र और एएसपी दीपेंद्र चौधरी जुलूस मौजूद रहे, जिला प्रशासन द्वारा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किया गया, पाण्डेय बाजार चौराहे पहुंचा जहाँ दुरूदों सलाम पेश किया गया और तमाम आवाम के लिए हिफ़जो अमान क दुआ की गई साथ ही साथ मुल्क में अमन चैन और भाईचारे के दुआ के साथ जुलूस खत्म हुआ,
IMG-20221009-WA0027.jpg

इस दौरान यौमन नबी कमेटी के ज्वाइंट सिकरेट्री सैयद अशरफ हुसैन ने बताया कि ईद मिलादुन्नबी का जुलूस बस्ती से 97वां जुलूस निकाला गया है 2 साल करोना कॉल आने की वजह से या जुलूस नहीं निकाला गया लेकिन इस बार बड़ी अकीदत और शानो शौकत के साथ यह ज जलूस गांधी नगर ईदगाह से निकलकर दक्षिण दरवाजा करवा बाबा होता हुआ पांडे बाजार चौराहे पर समाप्त किया जाता है, इस दौरान प्रवक्ता सैयद अशरफ हुसैन, प्रोग्राम का संचालन मोहम्मद इमरान, सैयद अशरफ, मोहम्मद अरशद, मोहम्मद शाद शद्दू, अलाउद्दीन राइन, सैयद सुहैल, फहद, हाजी शब्बीर, समीर, हसन निज़ामी, असलम, जैन, आदि मौजूद रहे।