आशा कार्यकत्रियों ने 8 सूत्री मागो को लेकर डिप्टी सीएमओ को सौपा ज्ञापन

in #basti2 years ago (edited)

IMG-20220824-WA0025.jpg
बस्ती-आशा कार्यकत्रियों ने अपनी 8 सूत्री मांग को लेकर हड़ताल पर है वे लगातार अपनी मांगों को लेकर ज्ञापन के माध्यम से लगातार अवगत करा रही है लेकिन प्रदेश की सरकार संवेदनहीन बनी हुई है आशाओं को लंबे समय से कोविड19, पिएमवीसी वाई, संचारी रोग, जेएसवाई जैसी सरकार द्वारा चलाई गई अभियान में कार्य किया लेकिन इन सब का भुगतान लंबे समय से सरकार द्वारा नही दिया गया, जिस कारण आशा कार्यकत्रियों ने भुगतान ने देने के कारण कार्य बहिष्कार करने का एलान कर जिला प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र बनकटी का घेराव किया और सरकार के खिलाफ नारे बाजी भी की,
IMG-20220824-WA0024.jpg
आशा बहुओ ने बताया की सरकार लम्बे समय से कोविड19, पिएमवीसी वाई, संचारी रोग, जेएसवाई के जो भुगतान काफी समय हो गये अभी तक नही किया है और सरकार जब तक हमारी मांगो और हमारा भुगतान नही को करती तब तक हम अपने कार्य पर नही जाएंगे। इस दौरान ब्लाक अध्यक्ष नीलम चौधरी, संगीता गुप्ता, सूफिया संघनी, चंद्र कला, प्रेमा देवी, पुष्पावती पाठक, मीरा देवी शबनम, पूनम सहित कई आशा और संघनी उपस्थित रही।