110 वर्ष की बुजुर्ग महिला का हुआ सफल आपरेशन

in #basti2 years ago

IMG-20220927-WA0014.jpg

बस्ती बीते बृहस्पतिवार 21 सितंबर 2022 को शहर के दक्षिण दरवाजा स्थित केयर हॉस्पिटल पर एक सौ दस (110) वर्ष की महिला मरीज़ का सफल आपरेशन डॉक्टर ज़ुबैर अहमद ने नई तकनीक द्वारा किया और महिला जन्नत खातून पूर्ण रूप से स्वस्थ हैं l जल्द हि महिला को चलने योग्य कर दिया जाएगा,डॉ ज़ुबैर अहमद, शहर के वरिष्ठ एवं प्रतिस्ठित हड्डी एवं जोड़ रोग विशेषज्ञ डॉ ए. आर. खान (प्रख्यात आर्थो विशेषज्ञ) के बेटे हैं । इन्होंने अलीगढ़ मुस्लिम विश्वविधालय से D. Ortho किया , तत् पश्चात दिल्ली स्थित डॉ भीम राव अम्बेडकर मेडिकल कॉलेज से डी. एन. बी. किया, एम. आर. सी. एस. पार्ट 1(यू. के.) से किया l दिल्ली स्थित अपोलो हॉस्पिटल, मूलचंद हॉस्पिटल, मौलाना आज़ाद कॉलेज व लोक नायक जय प्रकाश हॉस्पिटल मे कई सालों तक ओर्थोपेडिक् सर्जन के रूप मे काम किया , डॉ ज़ुबैर अगस्त 2022 से केयर् हॉस्पिटल बस्ती मे कार्यरत हैं ।और पिछले एक माह मे दर्ज़नो जटिल आपरेशन सफलता से किये हैं, इनकी विशेष रुचि फ्रैक्चर, कुलहा व घुटना प्रत्यारोपण, रीढ़ की सर्जरी व स्पोर्ट इंजरिज्, टेढ़े हाथ पैर सीधा करने इत्यादि मे है , डॉ. ए. आर. खान (प्रख्यात आर्थो विशेषज्ञ) से हुई बात चीत मे उन्होंने बताया कि अब हड्डी संबंधित जटिल समस्याओं के लिए लखनऊ दिल्ली जाने की ज़रूरत नही जल्द ही दक्षिण दरवाजा स्थित हॉस्पिटल को एडवांस स्तर पर मोडिफाइ करने कि प्रक्रिया भी शुरू हो जायेगी, जहाँ आधुनिक तकनीक वाले सभी उपकरण एवं सुविधाएं उपलब्ध रहेंगी ।