न्याय पीठ बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष पहुंचे जिला जेल, जाना बच्चों का हाल

in #basti2 years ago

बस्ती9 सितम्बर। न्याय पीठ बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रेरक मिश्रा ने अपनी टीम के साथ शुक्रवार को जिला जेल पहुंच कर बच्चों का हाल चाल जाना,जेल के जिम्मेदारों से जानकारी लेने के साथ ही आवश्यक निर्देश भी दिया।
जेल में बंद महिला बंदियो के साथ नाबालिग बच्चे भी जिला जेल में आवासित है, उनकी खबर लेने के लिए न्याय पीठ बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष के साथ सदस्य डा संतोष कुमार श्रीवास्तव, गोवर्धन गुप्ता पहुंचे थे, जेल में बंद महिला बंदियों के बच्चों से मुलाकात किया, बाल कल्याण समिति के अध्यक्ष प्रेरक मिश्रा ने बताया कि इस समय जेल में कुल 6बच्चे अपनी मां के साथ रह रहे हैं,।IMG-20220909-WA0440.jpg जिनमे 5बच्चे पढ़ाई करने के लिए प्राथमिक विद्यालय सिविल लाइंस में जा रहे हैं, एक बच्चा छोटा है, विद्यालय जाने के लायक नहीं है,जेल प्रशासन ने बच्चों के पढ़ाई के साथ ही खेल कूद की भी व्यस्था कर रखी है। चेयर पर्सन श्री मिश्रा ने कहा कि न्याय पीठ के लिए बच्चों का हित सर्वोपरि है, समिति इस दिशा में सतत प्रयत्न शील है।