उपखण्ड विकास अधिकारी मोहन भाटी की अध्यक्षता में चिरंजीवी बीमा करवाने के लिए बैठक आयोजित हुई

in #barsani2 years ago

बरसनी । फलामादा ग्राम पंचायत मुख्यालय पर राजस्थान सरकार की चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना से वंचित परिवार को इसका लाभ प्रदान करने के लिए ग्राम पंचायत मुख्यालय पर हुरड़ा उपखण्ड विकास अधिकारी मोहन भाटी की अध्यक्षता में बैठक आयोजित हुई । जिसमें सभी कर्मचारियों व ई-मित्र संचालकों को निर्देशित किया गया कि ग्राम पंचायत का कोई भी परिवार इस योजना से वंचित नहीं रहे । इसके लिए हम सब लोगों को जागरूक कर उनका चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा करवाना है ताकि वंचित परिवार को भी इसका लाभ मिल सके इस योजना की जानकारी कर्मचारी व ग्रामीणों ग्रामीणों को दी साथ ही 30 परिवारों का चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा कर उनको बीमा पॉलिसी भी प्रदान की गई। इसमें उपखंड विकास अधिकारी की प्रेरणा से दो गरीब परिवार की बीमा राशि सरपंच महिपाल सिंह चुंडावत ने अपनी निजी आय से देकर इन परिवारों को भी इस योजना से लाभान्वित किया और कहा कि ओर भी गरीब परिवार है तो उनकी भी बीमा राशि स्वयं के निजी आय से देकर उन सभी को लाभान्वित करने का कार्य किया जाएगा ।
इस बैठक में सभी कर्मचारियों ने अधिकारी को आश्वस्त किया कि जल्द ही प्रत्येक परिवार का चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा करवाया जाएगा इस बैठक में कनिष्ठ सहायक प्रशांत शर्मा कृषि पर्यवेक्षक बुधराम बेनीवाल वार्ड पंच महावीर नगर नंदराम सुवालका एंड सुमित्रा नागला पंचायत सहायक आंगनवाड़ी कार्यकर्ता एवं ग्रामवासी मौजूद रहे ।