सूखा ग्रस्त घोषित करने की मांग

in #barsaat2 years ago

जनपद में सूखे जैसे हालात, प्रशासन उठाए ठोस कदम

संतकबीर नगर : जनपद में सूखे जैसे हालत बन गए हैं। वर्षा न होने से खेतों में दरारें फट गई हैं। किसान अपनी गाढ़ी कमाई को डूबता देख परेशान है। अधिकारियों के साथ ही जनप्रतिनिधियों से जनपद को सूखा घोषित करने की मांग की जा रही है। अगस्त में सांथा ब्लाक में नहीं के बराबर वर्षा हुई है।सांथा ब्लाक सभागार में प्रधान संघ ने सोमवार को एक बैठक कर मनरेगा में दर बढ़ाने तथा जिले को सूखाग्रस्त घोषित किए जाने की प्रशासन से मांग की। इस मुद्दे पर सभी प्रधान सहमत दिखाई दिए। प्रधान संघ के अध्यक्ष रणवीर पांडेय ने कहा कि मनरेगा में वस्तुओं का दर हर जिले में नवंबर में ही बढ़ा दिया गया है, लेकिन यहां पुराने दर पर ही कार्य हो रहा है। जिसे तत्काल सही किया जाना जरूरी है। कहा कि इस बार वर्षा काफी कम हुई है। धान की रोपाई होने के बाद से ही वर्षा न होने के कारण खेतों में फसल सूख रही है। जिससे किसानों की पूंजी डूब रही है। जगह-जगह नलकूप व नहर भी बेपानी हो गए हैं। वर्तमान समय में किसानों की पूंजी के डूबने का खतरा है। इसलिए प्रशासन को तत्काल समूचे जनपद को सूखाग्रस्त घोषित करना चाहिए। अरविंद सिंह, राजेश प्रताप सिंह, विजय बहादुर पांडेय,उजैर अहमद उर्फ फोटू खान, नरेन्द्र पांडेय, सकील अहमद, अतीक अंसारी,घनश्याम यादव,रवि यादव, राज चौधरी, मंसूर अहमद समेत सभी प्रधान मौजूद रहे।Screenshot_2022-04-20-09-59-21-64_680d03679600f7af0b4c700c6b270fe7.jpg