सरकारी बसों में महिलाओं को मुफ्त सफर की सुविधा कारण प्राइवेट बस ट्रांसपोर्टर परेशान

in #barnala2 years ago

Lakhvir Cheema. Barnala

मुफ्त बस सेवा योजना के तहत पंजाब की आधार कार्ड धारक महिला वर्ग को सरकारी बस में किराया भाड़ा नहीं देना पड़ता। जिसका सीधा प्रभाव पड़ रहा है प्राइवेट ट्रांसपोर्ट और उन बसों में काम करने वाले सैकड़ों ड्राइवर कंडक्टर सफाईसेवक जो आज भुखमरी की कगार पर है। बरनाला ट्रांसपोर्टरों और बस ड्राइवर कंडक्टर ने रोष व्यक्त करते पंजाब सरकार के खिलाफ गुहार लगाई कहा कि हम एक तरह से भिखारी बन चुके हैं प्राइवेट बसों में बिठाने के लिए सवारियों की मिन्नतें करते फिर रहे है। मुफ्त बस सेवा योजना पंजाब सरकार की महिला कर्मचारियों को भी इसका फायदा मिल रहा है। खास बात यह है कि हर वर्ग, उम्र और आय वर्ग की महिलाओं को इस योजना में शामिल किया गया है। बस ट्रांसपोर्ट का कहना सरकारी नौकरी पेशा महिलाएं मोटी तनख्वाह ले रही हैं लेकिन फिर भी बस में फ्री सफर कर रही हैं जो सरासर गलत है। अगर जल्दी ही पंजाब सरकार भगवंत सिंह मान की सरकार ने पंजाब में इस फ्री बस योजना को रद्द ना किया जाए इस योजना में संशोधन ना किया तो आने वाले दिनों में प्राइवेट ट्रांसपोर्ट और इनके साथ जुड़े सैकड़ों ड्राइवर कंडक्टर सेवा कर्मचारी भुखमरी के हालातों में सड़कों पर आ जाएंगे या फिर इसमें सुधार करके पहले की तरह 60 साल बुजुर्गों के लिए यह लागू की जाए। IMG_20220425_160122.jpgट्रांसपोर्टरों और बस ड्राइवर कंडक्टर ने कहा कि हम एक तरह से भिखारी बन चुके हैं फ्री बस सेवा के कारण सवारियां हमारी प्राइवेट बस में नहीं बैठती हैं हम उनकी मिन्नतें करते हैं प्राइवेट बसों मे महिलाएं टिकट खर्च से बचने के लिए प्राइवेट बसों में ना तो वह खुद बैठती हैं और ना ही अपने परिवार को बैठने देती हैं जिस वजह से प्राइवेट बसों को भारी घाटे का सामना करना पड़ रहा है जिसके चलते आज डीजल के भाव भी बढ़ चुके हैं और ट्रांसपोर्टर को टैक्स भरना भी मुश्किल हो गया है अगर जल्दी ही पंजाब सरकार भगवंत सिंह मान की सरकार ने पंजाब में इस फ्री बस योजना को रद्द ना किया जाए इस योजना में संशोधन ना किया तो आने वाले दिनों में प्राइवेट ट्रांसपोर्ट और इनके साथ जुड़े सैकड़ों ड्राइवर कंडक्टर सेवा कर्मचारी भुखमरी के हालातों में सड़कों पर आ जाएंगे