राज्य गोसेवा आयोग अध्यक्ष जैन ने ली घायलों की सुध

in #barmer2 years ago

राज्य गोसेवा आयोग अध्यक्ष जैन ने ली घायलों की सुधIMG-20220525-WA0030.jpg

बाड़मेर। जिला मुख्यालय पर कुशल वाटिका के पास बुधवार सायं सड़क हादसे में घायलों की राज्य गोसेवा आयोग के अध्यक्ष मेवाराम जैन ने अस्पताल पहुंच कर सुध ली एवं उनके बेहतर उपचार के निर्देश दिए।
बुधवार साय कुशल वाटिका के पास ट्रक-पिकअप एक्सीडेंट से घायल हुए यात्रियों के स्वास्थ्य की जानकारी लेने गोसेवा आयोग अध्यक्ष जैन तुरंत जिला अस्पताल पहुंचे और आपातकालीन व्यवस्थाओं को सुचारू करने हेतु मरीजों के हॉस्पिटल में लाने से पहले आपातकालीन यूनिट में पहुँचकर पर्याप्त डॉक्टर्स ,नर्सिगकर्मी को बुलाकर व्यवस्थाओं को सुचारू किया किया।
जैन ने बताया कि क्षेत्र में लगातार बढ़ रहे सड़क हादसे चिंता का विषय है एवं बढते सड़क हादसों को रोकने को लेकर अभी कुछ दिन पहले ही प्रशासन एवं नेशनल हाईवे ऑथोरिटी के अधिकारियों से वार्ता कर एक्सीडेंटल पॉइंट पर गति अवरोधक बनाने का निर्णय लिया एवं अवरोधक बना कर उन पर सफेद लाइनें भी कर दी गई । उसके बावजूद एक्सीडेंट की घटना बेहद चिंतनीय है। पूर्व में भी नेशनल हाईवे ऑथोरिटी से बाड़मेर शहर से कुर्जा फांटा तक फोर लेन बनाने के प्रस्ताव भेजने के निर्देश दिए हैं।