जिला कलेक्टर लोक बंधु ने किया गोशालाओ का निरीक्षण

in #barmer2 years ago

जिला कलेक्टर लोक बंधु ने किया गोशालाओ का निरीक्षण
संक्रमण की रोकथाम को दिए आवश्यक व्यवस्थाओ के निर्देश
बाड़मेर, IMG-20220803-WA0004.jpg। लंपी स्किन डिजीज के प्रसार के नियंत्रण को जिला कलेक्टर लोकबंधु ने बुधवार को गौशालाओं का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने गौशालाओं में संक्रमण की रोकथाम को आवश्यक प्रबंध करने के निर्देश दिए।
जिला कलेक्टर लोक बंधु ने बुधवार को पशुपालन विभाग के अधिकारियों के साथ गोपाल गौशाला एवं नंदी गौशाला का निरीक्षण किया। उन्होंने दोनों गौशालाओ में पैदल घूम कर गोवंश के लिए
व्यवस्थाओ को देखा। उन्होंने
गोवंश के चारा पानी की व्यवस्था का जायजा लिया एवं गौशाला प्रबंधन से संक्रमण की रोकथाम की जानकारी ली।
जिला कलेक्टर ने गौशालाओ में बीमार पशुओं को स्वस्थ पशुओं से अलग रखने के लिए निर्देश दिए। साथ ही सभी गौशालाओ में सप्रे एवं फॉगिंग करने के निर्देश दिए ताकि संक्रमण का विस्तार नहीं हो सके। उन्होंने कहा कि गौशालाओं में अधिक पशुओं की संख्या के मद्देनजर जाएगी लंबी डिजीज फैलने की संभावना अधिक है इसलिए गौशालाओं में सफाई व्यवस्था पुख्ता रखी जाए एवं मक्खी -मच्छर को फेलने से रोका जाए क्योंकि ये ही वायरस को फैलाते हैं।
भ्रमण के दौरान उपखंड अधिकारी समंदर सिंह भाटी, विकास अधिकारी सुरेश कविया, संयुक्त निदेशक डॉ विनय प्रकाश खत्री समेत पशुपालन विभाग के अधिकारी मौजूद रहे।