गुणवता जाँच के लिए तंजानिया (दक्षिणी अफ्रीका) से आये चिकित्सक ने किया पीएचसी गंगाला का दोरा

in #barmer2 years ago

IMG-20220724-WA0004.jpgबाड़मेर में परिवार कल्याण शिविर की गुणवता जाँच के लिए तंजानिया (दक्षिणी अफ्रीका) से आये चिकित्सक
डॉ सेलेमानी (दक्षिणी अफ्रीका) ने किया पीएचसी गंगाला का दोरा
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के साथ एफआरएसआई इण्डिया द्वारा परिवार कल्याण कार्यक्रम के तहत आयोजित किये जा रहे नसबंदी शिविरो की गुणवता की जाँच के लिए जिले में रविवार को तंजानिया (दक्षिणी अफ्रीका) से आये चिकित्सक डॉ सेलेमानी ने पीएचसी गंगाला का दोरा किया सीएमएचओ डॉ बाबूलाल विश्नोई के निर्देशन में डिप्टी सीएमएचओ डॉ पी.सी दीपन एवं जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी ने पीएचसी गंगाला का दोरा कर जिले में संचालित परिवार कल्याण कार्यक्रम के बारे में तंजानिया से आये चिकित्सक को जनकारी दी, साथ ही आयोजित किये जा रहे परिवार कल्याण शिविर के बारे में अवगत करवाया गया | दक्षिणी अफ्रीका से आये चिकित्सक डॉ सेलेमानी, डॉ सुधा गोयल दिल्ली, डॉ बीडी गोयल जयपुर द्वारा पीएचसी गंगाला में आयोजीत परिवार कल्याण शिविर में चिकित्सको एवं स्टाफ द्वारा रखी जाने वाली सावधानी एवं प्रोटोकॉल की जानकारी दी | डॉ सेलेमानी ने बाड़मेर के गंगाला पीएचसी पर उपलब्ध करवाई जा रही स्वास्थ्य सेवाओ की तारीफ की, साथ ही स्टाफ की स्वास्थ्य सेवाओ के प्रति सम्पूर्ण जानकारी रखना एवं अस्पताल में पाई गई साफ सफाई एवं मरीजो को उपलब्ध करवाई जा रही स्वास्थ्य सेवाओ की प्रशंसा की | डॉ सेलेमानी ने कहा कि भारत के अंतिम छोर पर बाड़मेर जिले में आकर मुझे बहुत अच्छा लगा | डिप्टी सीएमएचओ डॉ दीपन एवं जिला आशा समन्वयक राकेश भाटी द्वारा पीएचसी में उपस्थित स्टाफ को मुख्यमंत्री चिरंजीवी स्वास्थ्य बीमा योजना का अधिक से अधिक प्रचार प्रसार करने एवं आमजन को इसका लाभ पहुचाने, मातृ व शिशु स्वास्थ्य संबंधी योजनाओं व परिवार कल्याण कार्यक्रम, जननी सुरक्षा योजना व मुख्यमंत्री राजश्री योजना अन्तर्गत लाभान्वित समस्त लाभार्थियों को प्रोत्साहन राशि का ऑनलाईन भुगतान समय पर प्रदान करने तथा योग्य दम्पतियों को परिवार कल्याण के स्थाई एवं अस्थाई साधन उपलब्ध कराने के निर्देश दिए | भाटी ने बताया कि शिविर के दोरान एफआरएसएच टीम द्वारा चार महिलाओ की नसबंदी की गई | डॉ सेलेमानी का पहली बार बाड़मेर आने पर तिलक एवं माला पहनाकर स्वागत किया गया | इस दोरान एफआरएसएच इण्डिया टीम के सर्जन डॉ सुरेश शर्मा, चिकित्सा अधिकारी डॉ सोनू बैरवा, सुमित्रा एएनएम, भीयाराम एवं एफआरएसएच इण्डिया के स्टाफ और पीएचसी के समस्त स्टाफ उपस्थित रहे |

Sort:  

Please follow me and like my post🙏🙏🙏🙏