पीने के पानी के पड़ रहे लाले ग्रामीण निजी खर्चे से डलवा रहे पानी के टैंकर

in #barmer2 years ago (edited)

बाड़मेर बालोतरा उपखंड के पटाऊ कला में राजस्व गांव महादेव नगर में पानी की पॉइंट था जहा पूर्व में सप्लाई होती थी लेकिन वर्तमान में गर्मी के हालात को देखते हुए राज्य सरकार द्वारा टैंकरों से जलापूर्ति की जा रही है लेकिन यहां के ग्रामीणों एवं सरपंच जनप्रतिनिधि ने बताया कि पूरे गांव में 10 पॉइंट थे लेकिन वर्तमान में 2 पॉइंट करते जिसमें भी 1 पॉइंट पर पूरे गर्मी के मौसम में एक ही टैंकर द्वारा एक बार पानी डाला गया बाकी सिर्फ कागजों में खानापूर्ति की जा रही है और इस प्रकार के हालात है जो वन्यजीवों को पीने के पानी के लिए आसपास के लोगों द्वारा चंदा इकट्ठा करके पानी का इंतजाम करवाया जा रहा है वही पास ही में राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय भी है वहां पर कार्यरत अध्यापिका ने कई बार अपने निजी खर्चे से पानी के टैंकरों से जो वहां पर बने पानी के टाकों को भरवाया करवाया था। सरपंच प्रतिनिधि ने कई बार ग्राम पंचायत की ओर से प्रस्ताव लिए लेकिन वही ढाक के तीन पात वाली कहावत, आसपास के ग्रामीणों में रोष व्याप्त है। नहीं होती है समय पर जलापूर्ति।

Sort:  

पानी पर हर जीव का अधिकार है।
जल सभी को प्रर्याप्त मिले

पानी का सरंक्षण एंव संचय बहुत बहुत जरूरी है।