30 सितंबर तक चलेगा कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव 75 दिन तक कोविड टीकाकरण के लिए विषेष अभियान ।

in #barmer2 years ago

30 सितंबर तक चलेगा कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव

  • 75 दिन तक कोविड टीकाकरण के लिए विषेष अभियान ।
    बाड़मेर,। आजादी का अमृत महोत्सव के उपलक्ष्य मंे भारत सरकार ने 75 दिवसीय विशेष अभियान के तहत सरकारी कोविड टीकाकरण केन्द्रांे पर 18 वर्ष से अधिक आयु के पात्र वयस्कांे का निःशुल्क टीकाकरण करने का निर्णय लिया है। कोविड टीकाकरण अभियान 30 सितंबर तक चलेगा।
    जिला परिषद के मुख्य कार्यकारी अधिकारी ओमप्रकाश विश्नोई ने बताया कि कोविड टीकाकरण अमृत महोत्सव के तहत विशेष टीकाकरण के लिए पात्र लोगांे मंे 18 वर्ष तक की आयु के सभी व्यक्तियांे को शामिल किया जाएगा। जिन्हांेने कोविड-19 टीकांे की दूसरी खुराक की तारीख से 8 महीने पूरे कर लिए है। टीकाकरण के विशेष अभियान को लेकर ग्रामीण विकास एवं पंचायतीराज विभाग के निदेशक डाॅ प्रतिभा सिंह ने निर्देश जारी किए है। निर्देशांे के मुताबिक कोविड-19 टीकाकरण के कम कवरेज वाले क्षेत्रांे मंे टीकाकरण मंे तेजी लाने के लिए विशेष ध्यान दिया जाए। टीकाकरण में गति लाने के लिए ग्राम सभाआंे की भागीदारी के माध्यम से टीके के प्रति विश्वास को बढाया जाए। उन्हांेने बताया कि इस अभियान के रूप मंे गांवांे, पंचायतांे मंे बड़े पैमाने पर 18 वर्ष या उससे अधिक आयु के,सभी पात्र व्यस्क एवं आबादी को टीकाकरण के लिए प्रोत्साहित एवं विशेष रूप से अपने क्षेत्रीय अधिकार क्षेत्र मंे रहने वाले, नामित सरकारी कोविड टीकाकरण केन्द्रांे पर निःशुल्क टीकाकरण से लाभांवित करवाने के बारे मंे संबंधित विभागीय अधिकारियांे को निर्देशित किया गया है। मुख्य कार्यकारी अधिकारी विश्नोई ने बताया कि समस्त पात्र लाभार्थियांे के टीकाकरण एवं विशेष खुराक के साथ कवरेज संबंधित जन जागरूकता बढ़ाने और ग्रामीण क्षेत्रांे मंे पूर्ण कोविड-19 टीकाकरण के लिए गहन प्रयास करने के निर्देश दिए गए है। इसके लिए कम लागत वाले जागरूकता अभियान,विशेष रूप से सोशल मीडिया एवं व्हाटसअप गु्रपांे का उपयोग किया जा सकता है।