चाडियाली जीएसएस की क्षमता वृद्धि से किसानों को राहत

in #barmer2 years ago

आधा दर्जन गांवों के सैकड़ो कृषि उपभोक्ताओं को मिलेगी उच्च गुणवत्ता की बिजली
बाड़मेर, 11 अगस्त
ओवरलोड विद्युत भार के ट्रिपिंग व वोल्टेज की समस्या का सामना कर रहे कृषि उपभोक्ताओं को 33/11 केवी सब स्टेशन चाडियाली की क्षमता वृद्धि से बड़ी राहत मिली हैं। बुधवार को सब स्टेशन पर उच्च क्षमता का पॉवर ट्रांसफॉर्मर स्थापित कर दिया गया।
यह जानकारी देते हुए अधीक्षण अभियंता अजय माथुर ने बताया कि रामसर उपखण्ड के अन्तर्गत 33/11 केवी सब स्टेशन चाडियाली पर पूरी तरह से कृषि कनेक्शन होने के कारण सिस्टम ओवरलोड हो गया था जिससे किसानों द्वारा वोल्टेज व ट्रिपिंग की समस्या के बारे में अवगत कराया था। इस पर विभाग द्वारा उक्त सब स्टेशन की क्षमता वृद्धि के लिए प्रस्ताव बना कर निगम स्तर पर स्वीकृति के लिए भेजा गया था जिस पर एक सप्ताह पूर्व ही पूर्व स्थापित 3.15 एमवीए क्षमता के स्थान पर 5 एमवीए क्षमता का एक पॉवर ट्रांसफॉर्मर लगाने की स्वीकृति प्राप्त हुई थी। स्वीकृति के एक सप्ताह के भीतर ही 5 एमवीए की क्षमता का पॉवर ट्रांसफॉर्मर मंगवाकर बुधवार को सब स्टेशन पर स्थापित कर चार्ज कर दिया गया। इस सब स्टेशन की क्षमता वृद्धि होने से चाडियाली, हरसाणी, गिराब, अचाराणियों की ढ़ाणी के करीब 300 कृषि उपभोक्ताओं को ट्रिपिंग व वोल्टेज की समस्या से राहत मिलेगी एवं उच्च गुणवत्ता की निर्बाध विद्युत आपूर्ति हो सकेगी।