अनियंत्रित पार्किंग की वजह से कल्याणपुर पुलिस ने काटे चालान

in #barmer2 years ago

IMG-20220529-WA0187.jpg
कल्याणपुर पुलिस थाना से भीखाराम मुंशी ने जानकारी दें बताया कि आज कल्याणपुर में पुलिस ने आज चालान काटे 10 गाडीयो के कल्याणपुर मार्केट में हमेशा की तरह भीड़भाड़ वाले भी मार्केट मे छोड़ पर गाड़ी खड़ी का जाते हैं जिससे आवागमन में लोगों को परेशानी का सामना करना पडे यातायात व्यवस्था में किसी भी स्तर पर सुधार नहीं होने से कस्बे में हर पल पल जाम लगना आम बात बन गई है गाड़ी वाले बीच रोड पर ही खड़ी करके चले जाते हैं राहगीरों व व्यापारयो को परेेशानिया का सामना करना पड़ता है आवागमन मे परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है हर पल यातायात व्यवस्था ठप हो जाती है अस्त-व्यस्त रहती है इसे व्यापारी वर्ग सहित खरीदारी के लिए आने वाले ग्रामीणों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है कल्याणपुर मेन बाजार में गाड़ियों की भीड़ ट्रैफिक जाम हो जाता है बाजार में दिनभर भीड़ भाड की स्थिति बने रहने के बावजूद भी वाहनों का गुजरना खतरे से खाली नहीं नागाणा चौराया व समदड़ी रोड पर वाहनों की लंबी कतारें हो जाती है कई बार परिस्थिति जाम की लग जाती है जो वह मुख्य बाजार में गाड़ियो की पार्किंग नहीं होने की वजह से गाड़ियां वाले बीच रोड पर छोड़ कर चले जाते हैं वही टैक्सी वालों की भी मनमर्जी चलती है बीच रोड पर टैक्सी खड़ी कर देते हैं कल्याणपुर थानाधिकारी कैलाश दान चारण के आदेश अनुसार आज कल्याणपुर पुलिस के मुंशी भीखाराम जी व कांस्टेबल ऊतम कुमार, कांस्टेबल गेनाराम, कांस्टेबल अनिल कुमार ने विशेष अभियान चलाकर बीच रोड में गाड़ि खड़ी करने वाले के विरूद अभियान चलाकर लोगों का चालान किया साथी ही हिदायत दी की आगे से गाडी बीच रोड पर ना छोड़े जाए गाड़ी पार्किंग में की जाए साथ ही मुंशी भीखाराम जी ने हिदायत दी कि आगे से यहा गाडीया खड़ी की तो अबकी बार गाडीया सीज कर दी जाऐगी