इंद्रभाण तालाब में पानी निकासी का काम पूर्ण।

in #barmer2 years ago

मिट्टी खुदाई का कार्य शुरू,मिट्टी खुदाई के लिए श्रमदान की अपील
चोहटन
आगामी पोषण सूइया मेले को ध्यान में रखते हुए इंद्रभाण तालाब में पिछले कई सालों से जमा पानी की निकासी जलदाय विभाग तथा डूंगरपुरी जी मठ के सहयोग से पिछले 20 दिन से लगातार अथक प्रयास से संपूर्ण पानी की निकासी की गई।
डूंगरपुरी जी मठ के महंत जगदीशपुर जी ने बताया कि इस प्राचीन तथा पौराणिक इंद्रभाण तालाब में पानी निकासी के पश्चात गंदगी तथा मिट्टी निकालने का श्रमदान पवित्र माह जेठ सुदी ग्यारस को प्रारंभ किया गया।
महंत जगदीश पुरी जी ने बताया कि पिछले 20 सालों से इस पवित्र तालाब की सफाई नहीं होने से मिट्टी तथा गंदगी जम गई।
इस पवित्र तथा पौराणिक तालाब में मिट्टी हटाने में मंहत जगदीश पुरी जी ने चौहटन क्षेत्र के सभी धार्मिक लोगो, स्वयं सेवी संस्थाओं, धार्मिक संस्थाओं से आह्वान कर इस पुनीत कार्य में तथा इस पुनीत माह में हाथ बंटाने के लिए सहयोग की अपील की है।
इस पवित्र तथा पौराणिक इंद्रपाल तालाब में श्रद्धा देव धर्मराज की बावड़ी व मंदिर भी है।
पहले दिन श्रमदान में निर्भय पुरी जी, तेज पुरी जी, कमठा मजदूर यूनियन के सचिव माय सिंह राजपुरोहित, दमाराम सारण आटिया, रूपा राम धतरवाल दिनगढ, मांगीलाल धतरवाल दिनगढ, चोलाराम धतरवाल दीनगढ़, मोडाराम भाखर दीनगढ़, जेठा राम मेघवाल दीनगढ़, खेताराम मेघवाल दीनगढ़, गजा राम धतरवाल, दुर्गा राम मेघवाल , पुरखाराम सुथार दीनगढ, राजूराम मेघवाल , गजा राम धतरवाल दीनगढ़, नेहरू नवयुवक मंडल के सचिव मग सिंह राजपुरोहित, सहित कई लोगों इस पुनीत कार्य में श्रम कर पुनीत कार्य में अपना हाथ बंटाया।
मंहत जगदीश पुरी जी ने जेठ व ग्यारस से लेकर अमावस्या तक 5 दिन लगातार इस पवित्र तथा पौराणिक तालाब में मिट्टी खुदाई एक कार्य के लिए श्रमदान चलेगा।
सोमवती अमावस्या के दिन सैकड़ों की तादाद में इस पुनीत कार्य में लोग अपने श्रम की बूंदे बहाने।