प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव : शिवगिरी मंदिर केे शिखर पर कलश और ध्वजादंड चढ़ाया

in #barmer2 years ago

प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव : शिवगिरी मंदिर केे शिखर पर कलश और ध्वजादंड चढ़ाया

सिणधरी | चाडों की ढाणी गांव में दो दिवसीय शिवगिरी जी महाराज के जीवित समाधि मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शिखर कलश और ध्वजदंड के साथ प्राण प्रतिष्ठा का समारोह संपन्न हुआ
चाडों की ढाणी गांव में दो दिवसीय शिव मंदिर प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम शिखर कलश और ध्वजदंड आरोहण के साथ संपन्न हुआ। ग्रामीणों एवं संत महात्माओं एवं गोस्वामी समाज के वरिष्ठ जनो की मौजूदगी में बाबूपुरी को मंदिर के महंत की गादी पर बिठाया गया । कार्यक्रम के दूसरे दिन यगाचार्य पंडित नरेश कुमार दवे विद्वान पंडितों तथा यजमानों ने यज्ञवेदी में वैदिक मंत्रोच्चार के साथ आहुतियां दी। पूर्णाहुति के बाद कलश व ध्वजदंड की विधि विधान पूर्वक पूजा अर्चना कर शिखर मंदिर पर बने गुंबद पर हजारों श्रद्धालुओं की साक्षी में कलश तथा ध्वजादंड के लाभार्थी मसराराम ने स्थापित कर ध्वजा के लाभार्थियों श्रीयादे स्टील भंडार के ग्रुप ने पताका फहराई गई। अंत में सभी मंदिरो की सामूहिक महाआरती कर प्रसादी का वितरण किया गया। इससे बाद पुष्प वर्षा की गई । पूर्व गुरुवार रात को एक शाम बाबा के नाम भजन संध्या में राजस्थान के भजन गायक शिवपुरी गोस्वामी ने गणपति वंदना के बाद शिव भक्ति पर एक के बाद एक भजनों की मनमोहक प्रस्तुतियों से समा बांध दिया। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के दौरान सैकड़ों की संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर धोक लगा कर मनोकामना पूर्ति की कामना की प्राण प्रतिष्ठा चाडों की ढाणी के महंत हनुमानदास महाराज के सानिध्य में सम्पन्न हुई इस मौके पर मीठा मंडलेश्वर महंत उम्मेदगिरी ,जेतेश्वर धाम महंत पारसाराम महाराज,भूंका महंत निर्मलदास,डुंगरपुरी साथूनी सहित बड़ी संख्या में सन्त महात्माओ ने शिरकत की पंच पटेल सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण लोग मौजूद रहे।मंच संचालन शिवपुरी एवं शंकरलाल ने किया ।

Sort:  

ज्यादा से ज्यादा लाइक करें