राजकीय आई.टी.आई. बाड़मेर में प्रधानमंत्री अप्रेन्टिषिप मेले का आयोजन

in #barmer2 years ago

डी.जी.टी. भारत सरकार एवं निदेशक प्राविधिक शिक्षा निदेशालय जोधपुर राजस्थान के आदेशों की पालना आई.टी.आई बाड़मेर दिनांक 13.06.2022 को प्रातः 11 बजे प्रधानमंत्री अप्रेन्टिशिप मेले का आयोजन किया जाएगा। बाड़मेर जिल में आई.टी.आई. उत्तीर्ण नवयुवकांे एवं जिनका प्रवेश आई.टी.आई. में किसी कारण से नहीं हो सका, ऐसे शिक्षित बेरोजगार युवकों को विभिन्न उद्योगों एवं राजकीय तकनिकी विभागों में अप्रेन्टिशिप प्रशिक्षण प्राप्त करना चाहते है। उनके लिए अप्रेन्टिशिप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराने हेतु अप्रेन्टिशिप मेले का आयोजन किया जा रहा है।
इस जिले के ऐसे राजकीय एवं निजी संस्थानो को भी आंमत्रित किया गया है। जो विभिन्न व्यवसायो में अप्रेन्टिशिप प्रशिक्षण कराना चाहते है उन संस्थानो का भी अप्रेन्टिशिप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन कराया जाना है।
अप्रेन्टिशिप पोर्टल पर रजिस्ट्रेशन के पश्चात प्रशिक्षणार्थी सम्पूर्ण भारत की बड़ी से बड़ी कम्पनीयो में अप्रेन्टिशिप प्रशिक्षण हेतु उनकी मांग के अनुसार आॅनलाइन आवेदन कर सकता है।
अप्रेन्टिशिप प्रशिक्षण के दौरान प्रशिक्षणार्थियों को प्रथम, द्वितिय तथा तृतीय वर्ष में केन्द्र सरकार के नियमानुसार संस्थानो द्वारा छात्रवृति दी जायेगी जिसमे से 25 प्रतिशत सरकार द्वारा वहन की जायेगी।
संस्थान के प्राचार्य श्री गौरव फुलवारिया ने बताया कि प्रशिक्षणार्थी प्रशिक्षण के पश्चात अच्छे-अच्छे उद्योग इकाईयो मे रोजगार लग सकता है।
इस मेले में तकनिकी शिक्षा प्राप्त बेरोजगार युवा अप्रेन्टिशिप पोर्टल पर अपना रजिस्ट्रेशन करवाकर उक्त प्रशिक्षण प्राप्त कर अपना भविष्य सुनहरा बनावे यही मेला आयोजन का मुख्य उद्देश्य है।