बस व कार में भिड़ंत, दो की मौके पर ही मौत

in #barmer2 years ago

बाड़मेर जिले के नागाणा थाना अंतर्गत जिप्सम हॉल्ट के पास रोडवेज बस व स्विफ्ट कार जबरदस्त भिड़ंत हो गई जिसमें कार पूरी तरह से पूछे गए कार सवार दो चचेरे भाइयों की मौके पर ही मौत हो गई बस सवार दो महिलाओं सहित चार यात्री घायल हो गए। कार से करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद घायल युवकों को बाहर निकाला गया वहीं पुलिस ने हाईवे से वाहनों को क्रेन की मदद से हटाया। मृतकों के शव को जिला अस्पताल की मोर्चरी में भिजवाया गया। पुलिस ने मौके पर पहुँचकर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार बाड़मेर से बाटाडू की तरफ जा रही स्विफ्ट कार के ओवरटेक करने के दौरान जिप्सम हॉल्ट के पास अनियंत्रित होने के कारण बस में घुस गई। वहीं राहगीरों व आसपास के लोगों ने कार में सवार दो युवकों व रोडवेज बस पैसेंजर के घायलों को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने कार सवार
दो युवकों, बाटाडू निवासी जसराज उम्र 32 वर्ष वर्ष पुत्र हेमाराम सोनी, केवलाराम उम्र 30 वर्ष पुत्र अमृता राम को मृत घोषित कर दिया वही बस में सवार दो महिला पूजा पत्नी कालूराम निवासी कवास, मंजू पत्नी भंवर लाल निवासी कवास सहित दो अन्य पैसेंजर घायल हो गए महिलाओं का राजकीय अस्पताल में इलाज चल रहा है वहीं अन्य दो को मामूली चोट आई है, नागाणा थाना अधिकारी नरपतदान के मुताबिक हादसे में कार सवार दो युवकों की मौत हो गई दोनों का पोस्टमार्टम करवा कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है वही परिजनों की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
राजकीय अस्पताल के चिकित्सकों की जानकारी के अनुसार एक मृतक के सिर में ब्लडिंग बहुत ज्यादा हुई, वहीं दूसरे के सीने पर गंभीर चोट की वजह से मौत होना सामने आया 4 लोग बस में घायल में चारो की स्थिति ठीक है, दो महिलाओं के सिर पर चोट आई है और दो को रिचार्ज कर दिया गया है।Screenshot_2022-06-11-20-48-37-51.png