प्रसस्व पीड़ा की महिला को ब्लड की जरूरत,रक्तकोष के 7 युवाओं ने किया रक्तदान*

in #barmer2 years ago (edited)

IMG-20220609-WA0095.jpgप्रसस्व पीड़ा की महिला को ब्लड की जरूरत,रक्तकोष के 7 युवाओं ने किया रक्तदान

भीषण गर्मी में रक्तकोष के युवाओं का रक्तदान के प्रति जज्बा बरकरार - रमजान

बालोतरा के राजकीय नाहटा अस्पताल में भर्ती मरीजों के लिए आपातकाल में ब्लड की जरूरत होने पर रक्तकोष मित्र मंडल के सात युवाओं ने रक्तदान किया।रक्तदान करने पहुंचे बीसीसीबी के बैंक मेनेजर महेश कुमार सऊ ने बताया की रक्तदान महादान है इससे बढ़कर कोई पुण्य काम नहीं हैं मुझे जेसे ही सूचना मिली तो बैंक का सारा काम छोड़कर रक्तदान के लिए आया,और हमेशा सेवा में तत्पर रहने का प्रयास करता रहूंगा।संस्थान सदस्य राजू राम गोल ने बताया की गर्मी में रक्तदान जेसे महान कार्य के लिए जो संस्थान के सदस्य दिन रात सेवा में समर्पित होकर रक्तदान करते है जो उनके जज्बे को सलाम और उनके सेवा से पूरा शहर प्रेरित हैं।संस्थान कोषाध्यक्ष मोहम्मद रमजान ने बताया की संस्थान हमेशा रक्तदान जेसे महान कार्यों में हमेशा तत्पर रहते हैं।रमजान ने बताया की भीषण गर्मी में रक्तदान जेसे महान कार्यों से आज बालोतरा सहित अन्य शहरों में जरूरतमंद मरीज के जीवनदान के रूप में वरदान है,हर मरीज की मदद करना संस्थान की पहली प्राथमिकता हैं।रमजान ने बताया की ब्लड की जरूरत होने पर आज रक्तदाता माणक चंद,सोहन गर्ग टापरा,मुकेश सऊ,विक्रम सिंह,संदीप जोशी,अर्जुन,गोविंद,स्वरूप प्रजापत ने आपातकाल में 8 युवाओं ने रक्तदान कर मानवीय मिशाल बने।वही रक्तदाताओं ने संस्थान का आभार व्यक्त किया की हमेशा जरूरतमंद के लिए सेवा में तत्पर रहते है।रक्तदान कार्यक्रम में महिला कार्यकर्ता लीला जाजवा,धीरज पंवार,दिनेश,ब्लड बैंक प्रभारी राजेश घारू एवं महेंद्र कुमार माली की मोजुदगी में रक्तदान किया गया।