सिलाई मशीन महिलाओं को आत्मनिर्भर बनाने में मददगार- डाॅ रूमा देवी

in #barmer2 years ago

महिला दस्तकारो को मिली नि:शुल्क 80 सिलाई मशीने
images.jpeg-7.jpg
बाङमेर- हस्तशिल्पी बहनें अपने रोजमर्रा के कार्यों के साथ-साथ सिलाई मशीन के माध्यम से वस्त्र सिलाई को नियमित रोजगार के रूप में अपनाकर अपनी आमदनी बढ़ा कर आत्म निर्भर बन सकती हैं और अपने परिवार को आर्थिक सम्बल प्रदान कर सकती हैं। उक्त विचार फैशन डिजाइनर व राजिविका की ब्रांड एंबेसडर डाॅ रूमा देवी ने कार्यालय हस्तशिल्प विकास आयुक्त, हस्तशिल्प निर्यात संवर्धन परिषद व ग्रामीण विकास एवं चेतना संस्थान के संयुक्त तत्वावधान में रावतसर व बेरीवाला तला गांव में आयोजित निःशुल्क सिलाई मशीन वितरण कार्यक्रम में रखे।

कार्यक्रम में उपस्थित राजस्थान ग्रामीण आजीविका परिषद की राज्य परियोजना प्रबंधक रमणिका कौर ने राजिविका के समूहो एवं विभिन्न कलस्टरो के बारे में जानकारी देते हुए महिलाओं को समूह के साथ जुड़कर सरकारी योजनाओं का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया।

कार्यक्रम में एप्लिक वर्क एवं कशीदाकारी के कार्य में प्रशिक्षण प्राप्त महिला हस्तशिल्पियो को कुल 80 सिलाई मशीने टूल किट सहित निशुल्कः वितरित की गई।

इस मौके पर संस्थान सचिव विक्रम सिंह ने हस्तशिल्पियो को मेगा कलस्टर की गतिविधियों से अवगत करवाया।

इस दौरान परियोजना प्रबंधक गैर- कृषि श्याम सुंदर शर्मा, जिला परियोजना प्रबंधक नवलाराम चौधरी, बेरीवाला तला सरपंच खरथाराम गोदारा,शिक्षाविद् हिमथाराम पोटलिया, रावतसर सरपंच प्रतिनिधि करण गोदारा ने भी दस्तकार महिलाओं को संबोधित किया।इस अवसर पर कार्यक्रम में भंवर सिंह पवांर,प्रिंसिपल अणदाराम,गरिमा भारती, समाजसेवी शंकरलाल, पूर्व वार्ड पंच रेखाराम सारण, जगदीश पाल,आंगनवाड़ी आशा सहयोगिनी मीरा देवी, गंगा देवी,मानी देवी,उदी देवी सहित सैकङो महिलाएं व ग्रामीण मौजूद रहे।

Sort:  

Nice kavrej

Good