अनुपयोगी बॉल पेनो का उपयोग कर बालिकाओं ने

in #barmer2 years ago

IMG-20220528-WA0011.jpg
मोकलसर(बाड़मेर)। मेरामचंद हुंडिया राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय मोकलसर कक्षा नवमीं की बालिकाओं ने अनुपयोगी बॉल पेन का उपयोग कर विद्यालय का अनोखा मॉडल बनाया l अमूमन विद्यार्थी बॉल पेन का उपयोग कर उन्हें फैंक देते हैं तथा हर बार नई बॉल पेन का उपयोग करते हैं l बॉल पेनो के इधर उधर बिखरने से आस-पास का वातावरण भी प्रभावित होता है l इसी को ध्यान में रखते हुए विद्यालय में कार्यरत वरिष्ठ अध्यापक - गणित एवं समय समय पर नवाचारों की अलख जगाने वाले कुमार जितेन्द्र "जीत" के निर्देशन में कक्षा नवमीं की बालिकाओं खुशबु कुमारी, ईशा , हिना, गोदावरी, प्रियंका और गीता ने मिलकर विद्यालय की बालिकाओं द्बारा उपयोग करने के बाद फेंके गए बॉल पेनो को एकत्रित कर बालिका विद्यालय का अनोखा मॉडल तैयार कर पर्यावरण संरक्षण का दिया संदेश l शनिवार को बालिकाओं द्बारा विद्यालय में प्रधानाचार्य कृष्णलाल जांगिड़ को विद्यालय मॉडल भेंट किया l प्रधानाचार्य कृष्ण लाल जांगिड़ ने मॉडल बनाने वाली बालिकाओं की तारीफ कर हौसलाअफजाई किया l इस अवसर पर वरिष्ठ अध्यापक कुमार जितेन्द्र "जीत", चतुर्थ श्रेणी कर्मचारी सागर देवी सहित समाज सेवा शिविर में भाग लेने वाली विद्यालय की बालिकाएं उपस्थित रहीं l