अधिनियम रद्द करने की मांग, सौंपा ज्ञापन

in #barmer2 years ago

बाड़मेर . राष्ट्रीय सनातन एकता मंच के राष्ट्रव्यापी आह्वान पर शुक्रवार को प्लेसेस और वर्शिप एक्ट 1991 को तुरंत संज्ञान लेते हुए रद्द करने की मांग को लेकर अतिरिक्त जिला कलेक्टर उम्मेद सिंह रतनू को प्रधानमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। मंच के जिला मंत्री रमेश सिंह इन्दा ने बताया कि इस कानून में यह सुनिश्चित किया गया कि 15 अगस्त 1947 के पश्चात् जो भी पूजा स्थल जहां है, उसके स्वरूप में कोई बदलाव नहीं किया जा सकेगा । ऐसे में इस एक्ट को रद्द करने की मांग की गई। महासचिव रुखाराम दुग्गेर, जिला मंत्री रमेश सिंह इन्दा, जिला प्रचारक गोविंद सोनी, युवा मोर्चा अध्यक्ष मनोज कुमार मौजूद रहे।