SC ST एकता मंच से धरना प्रदर्शन

in #barmer2 years ago

बाड़मेर जिला मुख्यालय पर अनुसूचित जाति जनजाति एकता मंच के बैनर तले जिले के कई संगठनों, जनप्रतिनिधियों एवं सामाजिक कार्यकर्ताओं ने बाड़मेर जिले में बढ़ रहे अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचारों की घटनाओं के विरुद्ध में अनिश्चितकालीन धरना देकर विरोध प्रदर्शन किया। IMG20220613144324_01.jpgएससी एसटी एकता मंच के जिलाध्यक्ष उदाराम मेघवाल ने बताया कि पुलिस थाना सदर के मुकदमा नं.200/22 में अनुसूचित जाति के नाबालिग बालक के साथ सामूहिक कुकर्म के आरोपियों की गिरफ्तारी एवं पुलिस थाना बायतु में मुकदमा नं. 71/22 के तहत भीमड़ा निवासी के एक अनुसूचित जाति के नाबालिग बालक को नेमीचंद सोनी और उसकी पत्नी बहन ने मिलकर बेरहमी से अमानवीय तरीके से भयंकर मारपीट और सरियों से दाग और गुप्तांगों पर चोटे मारकर एक निंदनीय घटना को अंजाम दिया, उक्त प्रकरण में नामजद आरोपी नेमीचंद सोनी को गिरफ्तार किया, शेष रही 2 महिला को गिरफ्तार की मांग की गई एवं उक्त प्रकरण में जांच अधिकारी को पक्षपातपूर्ण रवैया की वजह से जांच बदलने की मांग की गई।
प्रदर्शन में एकता मंच के संयोजक लक्ष्मण ,मूलाराम मंसूरिया, डॉ.राहुल बंबानिया, कोटवाल गुलाबाराम बोसिया, हरखाराम सेजू, चंद्रप्रकाश कोडेचा सरपंच भीमड़ा,छगन मेघवाल,एडवोकेट सूरताराम मेघवाल,