आईटीआई द्वारा आयोजित अप्रेंटिशिप मेला

in #barmer2 years ago

Screenshot_2022-06-14-06-54-41-10_6012fa4d4ddec268fc5c7112cbb265e7.jpgबाड़मेर। राजकीय औद्योगिक प्रषिक्षण संस्थान बाड़मेर में प्रधानमंत्री अप्रेन्टिषिप मेले का आयोजन सोमवार को किया गया। मेले में एच.पी.सी.एल पचपदरा रिफाइनरी, जे.एस.डब्ल्यू एनर्जी भादरेस, वेदान्ता केयर्न, बाड़मेर सिल्वर कन्ज्यूमर इलेक्ट्रीकल प्रा.लि. राजकोट, राजस्थान राज्य पथ परिवहन निगम बाड़मेर एवं जिले के आई.टी.आई उत्तीर्ण विभिन्न व्यवसायों के प्रषिक्षणार्थियों ने भाग लिया। संस्थान के प्राचार्य गौरव फुलवारिया ने बताया कि प्रषिक्षणार्थी प्रषिक्षण के पश्चात अच्छे-अच्छे उद्योग-इकाइयों में रोजगार लग सकता है। मेले के आयोजन को लेकर अप्रेन्टिषिप ट्रेनिंग के सम्बंध मे बताते हुए संस्थान के ग्रुप अनुदेषक पिताम्बरदास डलोरा ने बताया कि आई.टी.आई में प्रषिक्षण के बाद अप्रेन्टिषिप पोर्टल पर रजिस्ट्रेषन कराकर भारत में किसी भी कम्पनी में, जो पोर्टल पर रजिस्ट्रर्ड है, उनके द्वारा उनकी मांग के अनुसार प्रषिक्षण के लिए ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। अप्रेन्टिषिप प्रषिक्षण प्राप्त करके इण्डस्ट्रीज मे जॉब प्राप्त कर सकते हैं।