5000 रुपये राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन में दिए जाएंगे

in #barmer2 years ago

WhatsApp Image 2022-06-12 at 6.16.03 PM.jpegबाड़मेर। ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता, पेयजल एंव पोषण समितियों के सुचारू संचालन हेतु नवीनतम दिशा-निर्देश पूर्व में जारी निर्देशो की निरन्तरता में राज्य स्तर से चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के मिशन निदेशक, एनएचएम द्वारा जारी किये गये है। मुख्य चिकित्सा एंव स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. बाबूलाल बिश्नोई ने बताया कि प्रत्येक राजस्व गांव में ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता, पेयजल एंव पोषण समिति के नाम से गठन किया गया है, इस समिति में सरपंच या वार्डपंच अध्यक्ष एवं आशा सहयोगिनी सचिव होती है | ग्राम स्वास्थ्य, स्वच्छता, पेयजल एंव पोषण समिति के नाम से एक बैक बचत खाता नजदीकी बैक या फिर ग्रामीण बैंक में खुलवाया जावेगा, बैंक की सुविधा नही होने पर पोस्ट ऑफीस में भी खाता खुलवाया जा सकता है। समिति में प्रतिवर्ष राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के माध्यम से राशि रू 5,000 निर्बन्ध (अनटाईड) के रूप में दिये जाने का प्रावधान है। उक्त राशि का उपयोग गांव के स्वास्थ्य सुधार के लक्ष्य प्राप्ति हेतु पोषण, शिक्षा, स्वच्छता, पर्यावरण संरक्षण, सार्वजनिक स्वास्थ्य जैसे प्रमुख क्षैत्रों किया जा सकता है।

WhatsApp Image 2022-06-12 at 6.16.09 PM.jpeg