मुस्लिम समाज ने राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा, नूपुर शर्मा व नबीन जिंदल पर हो कठौर कार्यवाही

in #barmer2 years ago

आम मुस्लिम समाज बाड़मेर द्वारा राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन।
बाड़मेर। आम मुस्लिम समाज ने जिला कलेक्टर को राष्ट्रपति के नाम ज्ञापन सौंपा।
पेगम्बर हजरत मोहम्मद ( स.अ.व. ) के व्यक्तिव व उनके जीवनी पर आपत्ती जनक शब्द कहने वाले बीजेपी के नुIMG-20220613-WA0013.jpgपुर शर्मा व नवीन जींदल को गिरफतार कर कठोर ( सख्त ) कार्यवाही करने को लेकर ज्ञापन सौंपा।
मुस्लिम इंतजामिया कमेटी के सदर ने ज्ञापन सौंप कर बताया कि राजस्थान का यह है कि नारा देश प्राचीन काल से ही वसुधैव कुटुम्बकम की भावना मे विश्वास रखता है । हमारे देश मे प्राचीन काल से अभिन्न बाह्य सभ्यताओं और संस्कृतियों ने प्रवेश किया । लेकिन इस भारत के उच्च आदर्श धरा ने सभी को इस माहित कर एक सभ्यता और संस्कृति का रूप दिया । इसलिए भारत में विभिन्नताओं के होते हुए भी एकता विद्य है। हमारे देश में विभिन्न धर्म और जातियों के लोग निवासरत है। किन्तु सभी अलग - अलग धर्मों से होते हुए भी उनकी पहचान भारतीय है। यही हमारी देश की सौन्दर्यता है। जिसे संविधान मे धर्मनिरपेक्षता के रूप में परिभाषित किया है। इसी आदर्श गुण के कारण सम्पूर्ण विश्व मे हमारे देश को सम्मानजनक दृष्टि से देखा जाता है। लेकिन विगत कुछ दिनों पहले भारतीय जनता पार्टी की निष्काषित प्रवक्ता नपुर शर्मा एवं नवीन जींदल द्वारा स्लिम धर्म के पैगम्बर हजरत मोहम्मद साहब के व्यक्तिव व जीवनी पर एक न्युज चैनल के डिबेट मे आपतिजनक टिप्पणी की गई जिसमें भारतीय मुस्लमानों की ही नही अपितु सम्पूर्ण विश्व के मुस्लमानों की धार्मिक भावन आहत हुई है। इसलिए मुस्लिम समुदाय की भावनाओं को मध्यनजर रखते हुए पैगम्बर मौहम्म साहब के जीवनी पर बैहुदा टिप्पणी करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्यवाही करने का कष्ट करावें।