राज्यसभा चुनाव से लौटते ही कांग्रेस विधायक मेवाराम जैन ने किया बड़ा दावा, पढ़ें पूरी खबर...

in #barmer2 years ago

Ashok Kumar/Barmer
2_5_4826231-m.jpg
बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन का दावा है कि राज्यसभा चुनावों में जिस तरीके से विधायको ने एकजुटता दिखाई है। ठीक वैसे ही आगामी 2023 के विधासभा चुनावों को लेकर भी विधायक और कांग्रेसी कार्यकर्ता एकजुट है। कांग्रेस ही 2023 में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के नेतृत्व में राजस्थान में सरकार बनाएगी और बीजेपी को फिर से मुंह की खानी पड़ेगी।

दरसअल, राज्यसभा चुनावों को लेकर करीब 10 दिन तक की बाड़ेबंदी में रहे बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने बाड़मेर पहुंचकर कांग्रेस के एकजुट होने की बात कही। राज्य गौ सेवा आयोग के अध्यक्ष और बाड़मेर विधायक मेवाराम जैन ने कहा कि राज्यसभा चुनावों में बीजेपी ने तीसरा विधायक उतारकर तोड़फोड़ की कोशिश जरूर की। लेकिन बावजूद इसके बीजेपी को मुंह की खानी पड़ी।

विधायक जैन ने कहा कि कांग्रेस के विधायकों ने एकजुटता का परिचय देते हुए राज्यसभा चुनावों में बीजेपी को पछाड़ दिया। यह सब विधायकों की एकजुटता और मुख्यमंत्री अशोक गहलोत के प्रयासों से हुआ। आगामी 2023 के विधानसभा चुनावों को लेकर भी कांग्रेस एकजुट है और विधानसभा चुनावों में भी जीत दर्ज कर कांग्रेस राजस्थान में वापस अपनी सरकार बनाएगी।