एसीबी की कार्यवाई में ट्रैप हुए डाकघर अधीक्षक के समर्थन में उतरे लोग, एसीबी पर लगे आरोप

in #barmer2 years ago

IMG-20220604-WA0010.jpgAshok Kumar/Barmer

राजस्थान के बाड़मेर में एसीबी की टीम ने प्रधान डाकघर के अधीक्षक संग्राम भंसाली को 1 दिन पहले ही 7 हजार रुपए की रिश्वत राशि के साथ गिरफ्तार किया है। आरोप है कि कार्यालय के कर्मचारी से डाकघर अधीक्षक ने एरियल स्वीकृति की एवज में 7 हजार की रिश्वत ली थी। लेकिन जैसे ही एसीबी ने डाकघर अधीक्षक को गिरफ्तार किया। उसके बाद से ही डाकघर अधीक्षक के समर्थन में कई लोग उतर आए है।

शनिवार को बाड़मेर भाजपा और कांग्रेस के पार्षद, पार्षद प्रतिनिधियों ने भी डाकघर अधीक्षक को निर्दोष बताया और जिला कलक्टर के मार्फत एसीबी एएसपी के नाम ज्ञापन सौंपकर पूरे मामले की जांच कर निर्दोष अधिकारी को राहत दिलाने की मांग की है। देर रात तक चली एसीबी की कार्यवाई के दौरान दर्जनों लोग प्रधान डाकघर कार्यालय भी पहुंचे थे और डाकघर अधीक्षक संग्राम भंसाली को झूठा फंसाने की बात कहते हुए एसीबी के खिलाफ विरोध करते नजर आए। आरोपित डाकघर अधीक्षक को बाड़मेर एसीबी की टीम ने न्यायालय में पेश किया। जहां से उसे न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया है।IMG-20220604-WA0011.jpg