उफनती पुलिया पर बही जीप तो 3 लोग पेड़ पर चढ़कर बचे, सरपंच की मौत व एक लापता

in #barish2 years ago

as230806.webp

अशोकनगर. दो दिन में जिले में आठ इंच बारिश हुई, इससे जिले की सभी नदियां तेज उफान पर हैं और सभी रास्ते बंद हैं व कई गांवों में बाढ़ की स्थिति बन गई। नेशनल हाईवे के पुल के आठ फिट ऊपर पानी हो गया तो लोगों ने ट्यूब से पुल पार किया। वहीं रात में उफनते नाले को पार करते समय पुलिया से जीप बह गई, जीप में पांच लोग सवार थे। तीन ने कूंदकर उफनते नाले में पेड़ों पर चढ़कर जान बचाई व सरपंच की डूबने से मौत हो गई और एक व्यक्ति अभी लापता है।
महिदपुर के सरपंच 45 वर्षीय बृजेंद्रसिंह रघुवंशी, धुर्रा निवासी पंचायत सचिव बंटी रघुवंशी व महिदपुर के मनोज रघुवंशी, सुरेंद्र रघुवंशी व 65 वर्षीय महेंद्र रघुवंशी रात में जीप से भोपाल से लौट रहे थे। रात दो बजे सावन व खजूरिया गांव के बीच का नाला उफान पर था व पुलिया से तीन फिट ऊपर पानी बह रहा था, जिसे पार करते समय जीप बह गई। बंटी, मनोज व सुरेंद्र रघुवंशी जीप से कूदकर जैसे-तैसे पेड़ पर चढ़ गए, जिन्हें सुबह साढ़े पांच बजे पुलिस व रेस्क्यू टीम ने बाहर निकाला। सुबह 9 बजे घटनास्थल से 4 किमी दूर नदी में सरपंच बृजेंद्रसिंह रघुवंशी का शव मिला व पुलिया से आधा किमी दूर स्टाप डेम में जीप फंसी मिली। हालांकि महेंद्रसिंह रघुवंशी का शाम तक कोई सुराग नहीं लग सका।
आवाज सुनकर उठे ग्रामीणों ने फोन पर दी लोगों को सूचना-
नाले के पास रहने वाले राजभालेंद्रसिंह पित्ता ने बताया कि रात करीब साढ़े तीन बजे उनके कर्मचारी ने आवाज सुनकर जगाया, बचाओ-बचाओ की आवाज आ रही थी। इससे बाहर निकलकर उन्होंने टॉर्च जलाकर देखा तो लोग पेड़ों पर लटके हुए थे। इससे उन्होंने रात में ही जनप्रतिनिधियों को सूचना दी, इससे सुबह जिपं अध्यक्ष जगन्नाथसिंह रघुवंशी पुलिस टीम के साथ पहुंचे व सर्चिंग शुरु हुई। साढ़े तीन घंटे बाद बहते नाले में नाव से पेड़ तक रस्सियां बांध तीनों लोगों को बाहर निकाला जा सका। वहीं महेंद्र रघुवंशी की तलाश के लिए 13 घंटे सर्चिंग जारी रही।
ओर में बहे युवक का दूसरे दिन भी नहीं सुराग-
वहीं रविवार को दोपहर में मोहरी निवासी 21 वर्षीय आशीष अहिरवार नहाते समय भरकाकुंड के पास झरने से फिसलकर ओर नदी में गिर गया था। इससे दूसरे दिन भी पुलिस ने करीब 10 किमी दूरी तक सर्चिंग की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला। वहीं नदियां उफान पर होने से रास्ते बंद थे, इसलिए एसडीआरएफ टीम नहीं पहुंच सकी। इससे तेज उफान के बीच किनारे पर सर्चिंग की। थाना प्रभारी उमेश उपाध्याय के मुताबिक सर्चिंग जारी है, लेकिन युवक अब तक नहीं मिल सका है।
बहादुरपुर में एक दर्जन घरों में भरा पानी, एनएच के पुल पर चला ट्यूब-
उफान पर आई मोला नदी का बहाव कैंथन नदी ने रोक दिया, इससे बहादुरपुर में नेशनल हाईवे का 22 फिट ऊंचा पुल डूब गया व पुल से 8 फिट ऊपर पानी हो गया। हालांकि पानी थमा होने की वजह से लोग ट्यूब के सहारे एक तरफ से दूसरी तरफ निकले। सुबह 4 बजे से रात 8 बजे तक पुल डूबा रहा। वहीं निचले क्षेत्रों में स्थित एक दर्जन घरों व दुकानों में पानी भर गया, इससे सुबह 4 बजे ही लोगों ने सामान बाहर निकाला व पड़ौसियों के यहां पहुंचे।
घर में कमर तक भरा पानी तो गिरी दीवार, बाल-बाल बचा परिवार-
शहर में विमानों के चबूतरा के पास रात छह घरों में पानी भर गया। जहां मिश्रीलाल सोनी के कच्चे घर में कमर तक पानी भर गया, इससे परिवार के सदस्य पानी निकालने में जुटे रहे, लेकिन रात ढ़ाई बजे घर की दीवार गिर गई, हालांकि परिवार बाल-बाल बच गया, बाद में लोग नसेनी लगाकर दूसरी तरफ कूंदे व महिला अनुसुइया सोनी डेढ़ घंटे तक फंसी रहीं, जिन्हें बाद में निकाला जा सका। वहीं शहर में अन्य कई कच्चे घर भी धरासाई हो गए हैं।
यह भी खास-

  • रघुवंशी समाज ने भोपाल में जनप्रतिनिधियों का सम्मान कार्यक्रम रखा था, उसी में शामिल होकर महिदपुर सरपंच रात में लौट रहे थे, रात 10 बजे उनकी बात छोटे भाई राकेश रघुवंशी व रात डेढ़ बजे बेटे से बात हुई थी, कहा था रास्ते में हैं।
  • महिदपुर गांव में सीएम राइज स्कूल भवन निर्माण के लिए अपनी 4 बीघा जमीन देकर बृजेंद्रसिंह रघुवंशी चर्चाओं में थे। जिनकी डूबने से मृत्यु होने पर मुख्यमंत्री, संगठन मंत्री व केंद्रीय मंत्री ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर दुख जताया।
  • नदियों के उफान से कंजिया पुल डूबा होने से मुंगावली-बीना, मुंगावली-कुरवाई, अशोकनगर-पिपरई, मुंगावली-भोपाल, मुंगावली-अशोकनगर, पिपरई-मुंगावली सहित दर्जनभर से अधिक रास्ते दिनभर बंद रहे, गांवों के रास्ते भी बंद रहे।
  • शहर में बारिश से गलियां व सड़कें नहरों सी नजर आईं और कई घरों में पानी भर गया। वहीं शासकीय स्कूल तुलसी सरोवर व छात्रावास में पानी भर गया, इससे नपा ने जेसीबी से नाले को साफ कराया व पानी निकासी कराई।
  • होमगार्ड कमांडेंट कमलनाथ धुर्वे के मुताबिक घाटबमूरिया में टापू पर फंसे 54 लोगां को रेस्क्यू कर निकाला गया, तो वहीं शाम को मलऊखेड़ी में चार परिवारों के फंसे होने की सूचना मिली, जिनमें 20 लोग हैं, जिन्हें निकालने रेस्क्यू किया।
  • बरखेड़ाछज्जू तालाब के छह गेट खुलने से पानी प्रेशर से आया व तूमेन में नया बना पुल डूब गया व खेतों से नदी बहने लगी। मंदिर जलमग्न रहे व उफान शांत हुआ तो पुल का डामरीकरण गायब हो गया व दोनों तरफ कटाव हो गया।
  • राजघाट बांध के सभी गेट खोल रात 12 बजे 4 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा गया, हालांकि इनफ्लो घटने से शाम को 3.17 लाख क्यूसेक पानी छोड़ा जा रहा है, इससे अंतर्राज्यीय पुल लगातार दो दिन से डूबा हुआ है।