बरेली में हिंदू दंपत्ति ने लगाई अपनी बेटी के लिए सुरक्षा की गुहार

in #bareli2 years ago

IMG-20220923-WA0017.jpg

बरेली में हिंदू दंपत्ति ने लगाई अपनी बेटी के लिए सुरक्षा की गुहार
प्रदेश सरकार भले ही लड़कियों के सुरक्षा के लाख दावे करे लेकिन आज भी स्कूल छात्राओं को निशाना बनाने की घटनाओं में कोई कमी नहीं आ रही है
बरेली में हिंदू दंपत्ति ने अपनी बेटी के लिए सुरक्षा की गुहार लगाई है परिजनों के मुताबिक मुस्लिम युवक उसकी बेटी को स्कूल जाते वक्त रोजाना रोककर परेशान करते हैं
बरेली के मीरगंज थाना क्षेत्र में एक नवी क्लास की छात्रा को मीरगंज के ही मुस्लिम समुदाय के जालिम नाम का युवक स्कूल आते जाते वक्त परेशान करता है इतना ही नहीं वह उसको उठा ले जाने की धमकी भी देता है ऐसा एक-दो दिन से नहीं बल्कि 1 साल से ऐसा हो रहा है पहले तो बदनामी की डर से परिजन खामोश रहे लेकिन अब तो फोन पर घर से उठा ले जाने की धमकी देने युवक लगा है ऐसे में परिजन ने न्याय की गुहार लगाई है छात्रा के माता-पिता ने बताया जब वह बेहद परेशान हो गए और उनकी लड़की भी स्कूल जाने से मना करने लगी तो वह जालिम के घरवालों से मिले लेकिन वह उसको समझाने के बजाय लड़ने पर आमादा थे हार खा कर अब दंपति ने न्याय की गुहार लगाई है इस मामले में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण का कहना है कि इस मामले में मुकदमा दर्ज हो गया है और निष्पक्ष जांच की जाएगी प्रदेश मैं एक के बाद यह घटनाएं सामने आ रही हैं जब मुस्लिम समुदाय के युवक हिंदू लड़कियों को निशाना बना रहे हैं इनके पीछे एक बड़ी साजिश भी हो सकती है जरूरत है कि ऐसे कृत्य करने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाए ताकि इस तरीके की घटनाओं पर अंकुश लग सके
अमित औदीच्य फर्रुखाबाद