हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की नगर में डोलग्यारस पर निकला भव्य जुलूस

in #bareli2 years ago

IMG-20220906-WA0050.jpg

हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की नगर में डोलग्यारस पर निकला भव्य जुलूस

बरेली - जलझूलनी एकादशी पर नगर में डोले में बिठाकर बालस्वरूप श्री कृष्ण को कराया नगर का भ्रमण आपको बता दें कि डोल ग्यारस को जलझूलनी एकादशी भी कहा जाता है पौराणिक मान्यताओं के अनुसार शुक्ल पक्ष की एकादशी को यह त्योहार मनाया जाता है पुराणों की माने तो आज ही के दिन गोकुल में भगवान श्री कृष्ण के बाल स्वरूप को डोले में बिठाकर नगर का भ्रमण कराते हुए उनका नामकरण संस्कार किया गया था इनकी माता यशोदा और पिता नंद बाबा ने धूमधाम से यह उत्सव मनाया था जिसमें गोकुल ही नहीं ब्रज के सभी गोप गोपी सम्मिलित हुए तभी से यह परंपरा चली आ रही है आज नगर बरेली में सभी चौराहों और गलियों से डोल ग्यारस का भव्य जुलूस निकाला गया जिसमें सुंदर सुसज्जित भगवान कृष्ण के डोले में विराजित होने पर नगर वासियों ने फल प्रसादी धूप दीप आदि से भव्य स्वागत किया मोहल्लों में जगह-जगह श्रद्धालुओं का स्वागत किया गया और हाथी घोड़ा पालकी जय कन्हैया लाल की के नारे लगाए गए बड़े ही हर्षोल्लास से यह उत्सव मनाया गया बरेली थाना प्रभारी सहित उनकी टीम भी प्रशासनिक व्यवस्थाओं के लिए इस जुलूस में मौजूद रहा