रेस्टोरेंट मैं चल रहे अवैध हुक्का बार पर पुलिस ने की कार्रवाई

in #bareilly2 years ago

IMG-20220830-WA0007.jpg

बरेली पुलिस ने छापेमारी कर अवैध रूप से चल रहे एक हुक्का बार और बिना लाइसेंस के शराब परोस रहे एक रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर सीज करने की कार्यवाही की है। युवा वर्ग को नशामुक्त रखने के लिए सीएम योगी के आदेश पर अवैध बार और हुक्काबारो पर सख्त कार्रवाई शुरू हो गई है। इसी कड़ी में देर रात बरेली के एसपी सिटी राहुल भाटी सादे कपडे पहनकर दो अलग- अलग रेस्टोरेंट में ग्राहक बनकर पहुँचे। जहां उन्होंने देखा कि बिना लाइसेंस के शराब पिलाई जा रही है और खुलेआम नशीले हुक्काबार चल रहे है। तत्काल ही उन्होंने पुलिस फोर्स बुलाकर रेस्टोरेंट बंद करा दिए और बिना लाइसेंस के शराब पिलाने वाले रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज करा दी है। वही एसपी सिटी राहुल भाटी का कहना है कि सिविल पुलिस और आबकारी विभाग की संयुक्त टीम ने प्रेमनगर क्षेत्र में संचालित रूफ टॉप कैफे एंड रेस्टोरेंट को चेक किया। जिसमें वहाँ बिना लाइसेंस के शराब परोसी जा रही थी। वही बारादरी क्षेत्र में एक कैफे अपनी टपरी में अवैध हुक्काबार चलता हुआ पाया गया। जिसके बाद रेस्टोरेंट संचालक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर रेस्टोरेंट को सीज करने की कार्यवाही की जा रही है।

Sort:  

Please follow me and like my post🙏🙏🙏🙏