राजस्थान रावत राजपूत महासभा के तत्वावधान में 21 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन का हुआ आयोजन

in #bar2 years ago

रावत राजपूत महासभा का सामूहिक विवाह सम्मेलन संपन्न।
छोटे रुणीजा के नाम से प्रसिद्ध मियाला स्थित बाबा रामदेव परिसर में 14 जोड़ी बने जिंदगी के हमसफर।
समग्र समाज की उपस्थिति में अग्नि केक समक्ष ले सात फेरे। परिणय सूत्र में बंद कर खाई जीने मरने की सौगंध।
बैंड-बाजे व शहनाई से गूंज उठा मियाला बाबा रामदेव दरबार।

सामाजिक क्षैत्र में उल्लेखनीय कार्य करने वाले समाजसेवीयों को दिया ‌रावत राजपूत समाज का सर्वोच्च नागरिक सम्मान " रावत रत्न "

सामूहिक विवाह सम्मेलन में प्रत्यक्ष और अप्रत्यक्ष रूप से कार्यक्रम को ऐतिहासिक बनाने वाले सभी समाजसेवियों का हार्दिक आभार- प्रदेशाध्यक्ष

मियाला/देवगढ़
राजस्थान रावत राजपूत महासभा के तत्वावधान में 21 वां सामूहिक विवाह सम्मेलन छोटे रुणिचा के नाम से प्रसिद्ध मियाला बाबा रामदेव मंदिर परिसर में मुख्य अतिथि महासभा प्रदेशाध्यक्ष कुंवर नाथू सिंह चौहान घाटा व गोपाल सिंह सेदरिया अध्यक्ष, सामूहिक विवाह समिति की अध्यक्षता एवं विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यक्ष एवं संरक्षक मंडल सदस्य एडवोकेट नंदकिशोर सिंह चौहान , प्रदेश वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल सिंह पीटीआई , पूर्व विधायक हरि सिंह रावत भीम , विधायक शंकर सिंह रावत ब्यावर , जवाजा प्रधान गणपत सिंह रावत उपस्थिति में सम्पन्न हुआ। समारोह में मगरा मेरवाड़ा से 28 दुल्हा दुल्हन सज धज कर वैरागिया स्थित बाबा रामदेव प्रवेश द्वार से रथ और बग्गियों में सवार होकर बैंड-बाजा और शहनाई के साथ बिन्दौली लेकर मंदिर परिसर में समाज भवन के मुख्य द्वार पर तोरण मार कर विवाह मंडप में पहुंचे और पं. धर्मेश शर्मा टीम से पूर्ण हिन्दू सामाजिक रीति-रिवाज से वैदिक मंत्रोच्चार के साथ समग्र समाज की उपस्थिति में अग्नि के समक्ष सात फेरे लेकर अपने शुभ वैवाहिक जीवन का शुभारंभ किया। महासभा प्रदेशाध्यक्ष नाथू सिंह चौहान ने नव विवाहित दंपति को शुभाशीष प्रदान करते हुए अपने उद्बोधन में कहा कि हर माता-पिता अपनी बेटियों के हाथ पीले करते है लेकिन पराई बेटियों के हाथ पीले यदि समाज मिलकर करें तो यह सबसे बड़ा पुनित कार्य है और इस पुण्य काम के लिए हर समाज बंधु वर्ग को आगे आना चाहिए। पूर्व अध्यक्ष एडवोकेट नंदकिशोर सिंह चौहान ने कहा कि समाज में व्याप्त बुराईयों और फिजूल खर्च को रोकने के लिए ऐसे आयोजन करना अति आवश्यक है। विधायक शंकर सिंह रावत ने महासभा द्वारा किये समाज हित किये जाने वाले कार्यों की प्रशंसा करते हुए कहा कि महासभा अपने समाज का शिरोमणि संगठन है इसलिए महासभा की गतिविधियों और कार्यक्रमों में सहयोग करना हर वर्ग की जिम्मेदारी है। वरिष्ठ उपाध्यक्ष गोपाल सिंह पीटीआई ने विवाह की सम्पूर्ण व्यवस्था को बखूबी निभाते हुए वर वधु को समाज हित में योगदान देने को प्रेरित किया ‌।

समाजसेवी भामाशाहों में दिखा उत्साह खुलकर किया कन्यादान-समारोह में विवाह बंधन में बंधने वाली सभी कन्याओं को भामाशाहों ने स्टील बर्तन , इलैक्ट्रिक , सोने और चांदी के आईटम से कन्यादान कर पुण्य की प्राप्ति की।

समाज की हस्तियों को किया विभूषित:- समारोह में समाज की ऐसी विभूतियां जिन्होंने अपने कार्यो के आधार सामाजिक विकास को गति प्रदान करते हुए समाज का गौरव बढ़ाया उनको महासभा की ओर से समाज के सर्वोच्च सम्मान ""रावत रत्न"" से विभूषित किया ‌जिसमें स्व.प्रेम सिंह काछबली (मरणोपरांत), स्व.भैरु सिंह झिंझारडी़ (मरणोपरांत) , गोपाल सिंह पीटीआई ,नारायण सिंह दपाली , एडवोकेट टीकम सिंह चौहान को रावत रत्न , चैन सिंह गहलोत को मेवाड़ रत्न से महीपाल सिंह खोड़माल को युवा रावत रत्न और गोपाल सिंह सेदरिया को उद्योग रत्न से विभूषित किया गया।

यह रहे उपस्थित :- पूर्व महासभा अध्यक्ष हरी सिंह सुजावत , महासभा उपाध्यक्ष डूंगर सिंह पंवार , गणेश सिंह सूरत , वरिष्ठ महामंत्री मोहन सिंह चौहान , महामंत्री रावत नारायण सिंह बग्गड़,वीपी सिंह काछबली , बहादुर सिंह भोजपरा , संयोजक एड.घनश्याम सिंह ,पुरस्कार चयन समिति अध्यक्ष संतोष सिंह चौहान ,महिला अध्यक्ष मधु रावत , युवा अध्यक्ष मनोहर सिंह फुलाद ,देवी सिंह पाली , महिला उपाध्यक्ष हीरा कंवर ,सज्जन सिंह , लाल सिंह, श्रवण सिंह ,हरी सिंह अहमदाबाद ,मोहन सिंह गहलोत , राजेंद्र सिंह , गुजरात युवा अध्यक्ष सुमित सिंह सूरत , कामलीघाट संभाग अध्यक्ष नारायण सिंह काछबली , गणपत सिंह रावत प्रधान जवाजा , गोविन्द सिंह कुशलपुरा , सरपंच भूपेंद्र सिंह ,बलवीर सिंह कालादेह , खुमान सिंह लसाड़िया , नारायण सिंह भीम , गोप सिंह सिरीयारी , मनोज सिंह पंवार , विजय सिंह मियाला ,मनोहर सिंह नाबरी ,हुकम सिंह छापली सहित सैकड़ों महासभा पदाधिकारी और लगभग सात हजार लोग उपस्थित रहे।Screenshot_20220603-083721_Gallery.jpg