आजादी के इस मौके पर बापू हम शर्मिंदा?

in #bapu2 years ago

रिपोर्ट- साहिल खान

एक तरफ जहां पूरा देश आजादी का जश्न मना रहा है, आजादी के 75 साल पूरे होने पर आजादी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है, हर घर तिरंगा लगाया जा रहा है, लेकिन संतकबीरनगर जिले के नाथनगर चौराके पर स्थित गांधी आश्रम में लगाई गई राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की मूर्ति को पन्नी से ढक कर रस्सी से बांधकर रखा गया है, सुबह के 10 बज रहे हैं लेकिन गांधी आश्रम के बिल्डिंग पर तिरंगा तक नहीं फ़हराया गया है, और बापू की मूर्ति को ढक कर रखा गया है, लोगों में नाराजगी है की यह राष्ट्रपिता महात्मा गांधी का अपमान है, जबकि हर घर तिरंगे के तहत लोग अपने घरों पर तिरंगा फहरा रहे हैं लेकिन गांधी आश्रम पर तिरंगा नहीं फहराया गया, और राष्ट्रपिता महात्मा गांधी को पन्नी में ढंककर, और रस्सी से बांधकर रखा गया है, और लोग यही कह रहे हैं, कि आजादी के इस मौके पर बाबू हम शर्मिंदा हैं,

Sort:  

https://wortheum.news/@kusumlata1995
👆👆👆Like And follow My News👆👆👆