भागवत कथा सुनने से मन का शुद्धिकरण होता हैं, और शांति व मुक्ति मिलती हैं पंडित उमा शंकर शास्त्री

in #banwar2 years ago

IMG-20220611-WA0003.jpgIMG-20220611-WA0004.jpg

बनवार | बांदकपुर के समीप ग्राम हलगज में आयोजित श्रीमद् भागवत कथा के छठे दिन श्री कृष्ण रुक्मणी विवाहोत्सव मनाया गया। कथा वाचक पंडित उमाशंकर शास्त्री ने भगवान श्रीकृष्ण की लीलाएं बताई। भगवान कृष्ण ने राधा रानी संग गोपियों के साथ वृंदावन में रास रचाया। इस अवसर पर माता पार्वती के साथ भगवान शंकर भी पधारें। प्रवचन में वर्णन करते बताया कि कंस की ओर से श्री कृष्ण व बलराम काे लेने के लिए अक्रूर काे भेजा जाता है।
मथुरावासियों की ओर से दाेनाें भाइयों का स्वागत किया जाता है। कथा में कंस वध, वासुदेव व माता देवकी काे कारागृह से मुक्त करवाने के वृतांत सुनाए गए। उधर उद्धव काे गाेपियाें काे ज्ञान भक्ति के बारे में बताने के लिए भेजना और उद्धव का वापिस भगवान की प्रेम भक्ति की गाथा सुन निराश लाैटने के प्रसंगों का दृष्टांत वर्णन किया गया। ग्राम के सोमवार महिला मंडल। द्वारा श्रीमद् भागवत कथा आयोजित की जा रही है जिसमें समस्त ग्रामवासी अपना-अपना भाग लेकर के पुण्य लाभ अर्जित कर रहे हैं आचार्य राम दुबे ओम शुक्ला प्रेम सिंह टेक सिंह छोटू नामदेव ग्राम के वरिष्ठ हाकम सिंह लोधी पप्पू सिंह लोधी राजेश कृष्णा आदि उपस्थित रहे