मंदिरों में हनुमानजी को सिन्दूर का चोला चढ़ाया गया

in #banwar2 years ago

IMG-20220607-WA0000.jpgसनतान धर्मियों में श्री हनुमान भगवान शिव का 11वां रुद्रावतार माना जाता है। वहीं हनुमान को चिरंजीवी होने के साथ ही कलयुग का देवता भी माना गया है हिन्दुओं में हनुमानजी को संकटमोचन माना जाता है, ऐसे में सप्ताह के मंगलवार के दिन उनका खास महत्व माना जाता है, क्योंकि इन्हें जहां मंगल का कारक देव माना गया है, हनुमान जी को प्रसन्न करने आशीर्वाद के लिए आज बनवार खमरिया पटना मानगढ़ हनुमान मंदिरों में चोला चढ़ाते हुए विशेष पूजन किया गया यह क्रम सुबह से देर शाम तक चलेगाबनवार खेर माता हनुमान मंदिर में सिंदूर चोला चढ़ाते हुए पूजन अर्चना की गई वही खमरिया मन्दिर में अकौआ के पत्तो पर सीताराम नाम मंत्र लिखकर हनुमान जी को माला चढ़ाई गई इस अवसर पर भक्तों मैं दर्शन करते हुए आशीर्वाद प्राप्त किया