भीषण गर्मी का प्रकोप तेजी से गिर रहा नदियों का जलस्तर

in #banwar2 years ago

IMG-20220607-WA0021.jpgIMG-20220607-WA0022.jpg50 साल में पहली बार सूखा व्यारमा नदी कनिया पटी का घाट भीषण गर्मी का प्रकोप लगातार बढ़ रही है। गर्मी की शिद्दत के साथ ही तापमान में निरंतर बढ़ोत्तरी होने लगी है। इसका सीधा प्रभाव जलस्तर पर पड़ा है। जिले भर के अधिकांश ताल तलैया सूखने लगे हे। जलस्तर में कमी और ताल-तलैया के सूखने से इंसान ही नहीं पशु पक्षी और मवेशियों की भी मुसीबत बढ़ गई है। दूर दराज के ग्रामीण क्षेत्रों और जंगली इलाकों में पीने के पानी के लिए बनाए चुआं आदि भी सूख चुके हैं। इससे दूरस्थ ग्रामीण क्षेत्रों के निवासी तथा आदि जनजाति के लोगों के साथ साथ पशु पक्षियों जीव-जंतुओं के लिए पीने पानी का संकट गहरा गया है। गर्मी के कारण जलस्तर पाताल में सामने लगा है और पांच दशक बाद ऐसा मौका आया है जिले की सबसे बड़ी व्यारमा नदी का जल स्तर तेजी से गिर रहा है और नदी की जलधारा पोखरा में तब्दील होती जा रही है