श्रीमद्भागवत कथा पूजन महा आरती में उमड़ रही भक्तों की भीड़

in #banwar2 years ago

IMG-20220524-WA0003.jpgIMG-20220524-WA0002.jpgबनवार बनवार के समीप मनगुवा घाट में साप्ताहिक श्रीमद् भागवत कथा आयोजन किया जा रहा है भागवत मैया की महाआरती व पूजन में श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ रही कथावाचक पंडित उमा शंकर शास्त्री जी भगवान की पूजा महा आरती का महत्व बताते हुए कहा भगवान की पूजा से मन को शांति और आत्मा को तृप्ति मिलती है. पूजा-पाठ और साधना में इतनी शक्ति होती है कि ये सभी मनोकामना पूर्ण कर सकती है. सच्चे मन से की गई ईश्वर की आराधान चिंताओं को दूर कर एक असीम शांति का एहसास कराती है. लेकिन पूजा के दौरान ईश्वर की आराधना तब तक पूरी नहीं होती, जब तक भगवान की आरती ना की जाए. शास्त्रों में पूजा में आरती का खास महत्व बताया गया है. माना जाता है कि सच्चे मन और श्रृद्धा से की गई आरती बेहद कल्याणकारी होती है. आरती के दौरान गई जाने वाली स्तुति मन और वातावरण को शुद्ध और पवित्र कर देती है.