नोहटा नोहलेश्वर शिव में लगी स्ट्रीट लाइट,रात्रि में सुदंरता देखते ही बनती है

in #banwar2 years ago

IMG-20220528-WA0001.jpgIMG-20220528-WA0004.jpg.
बनवार
दमोह। जिले से 23 किमी की दूरी पर दमोह जबलपुर स्टेट हाईवे के ग्राम नोहटा स्थित प्राचीन नोहलेश्वर मंदिर की सुंदरता वैसे तो जो देखता है वो देखते ही रह जाता है. ऐसे में भारतीय पुरातत्व विभाग के द्वारा मंदिर के इर्द-गिर्द 10 स्थानों पर स्ट्रीट लाइट लगाने मंदिर की सुंदरता पर जगमगाती रोशनी ने चांद लगा दिए हैं. दरअसल, मंदिर के चारों ओर फ्लेक्स रोशनी छा गई है, 885 ईसवी में निर्मित यह कल्चुरी कालीन इस प्राचीन शिव मंदिर का जहां अपना विशेष महत्व है, इसकी सुदंरता देखते ही बनती है. एमटीएस दुर्गेश पटेल ने बताया यह मंदिर 850 ईसवी में देवराज देवराज प्रथम ने अपनी रानी नोहला के लिए बनवाया था इसलिए इस मंदिर का नाम नोहलेश्वर शिव मंदिर के नाम से जाना जाता है मंदिर के गर्भ गृह में अति प्राचीन शिवलिंग विराजमान है मंदिर आस्था और शिल्प कला का अद्भुत संगम है