श्रीमद् भागवत कथा में किया भगवान श्री कृष्ण की बाल लीला का वर्णन बनवार

in #banwar2 years ago

IMG-20220521-WA0003.jpgIMG-20220521-WA0005.jpg![IMG-20220521-WA0002.jpg](https://images.wortheum.news/DQmcAc42YnzDcsusmm7Pr1zqUkRYui5uWvtVDeKJjpekhi3/IMG-20220521-WA0002. बनवार घाट मनंगुवा में चल रही श्रीमद भागवत साप्ताहिक ज्ञानयज्ञ में पंडित उमा शंकर शास्त्री जी के द्वारा कथा सुनाई जा रही है। जिसमें कथा सुनने बड़ी संख्या मैं श्रद्धालु पहुंचे। इस दौरान श्री कृष्णजी की बाल लीलाओं का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि व्यक्ति को हमेशा धर्म के मार्ग पर चलकर समाज सेवा में लोगों को आगे आना चाहिए। मानव जब इस संसार में पैदा लेता है तो चार व्याधि उत्पन्न होते हैं। रोग, शोक, वृद्धापन और मौत मानव इन्हीं चार व्याधियों से बीच इस मायारूपी संसार से विदा लेता है। सांसारिक बंधन में जितना बंधोगे उतना ही पाप के नजदीक पहुंचेगा। इसलिए सांसारिक बंधन से मुक्त होकर परमात्मा की शरण में जाओ तभी जीवन रूपी नैय्या पार होगी। आज के दौर में परेशानी और अविश्वास बढ़ता जा रहा है। इससे समाज में खींचतान, स्वार्थ, लोभ, दुख. पतन, विकृतियों का अम्बार लगा हुआ है। ऐसे में समाज को युग के अनुरूप दिशा चिंतन, व्यवहार, परमार्थ के लिए हृदय में परिवर्तन के लिए श्रीमद भागवत कथा है श्रीमद् भागवत कथा सुनने के लिए जबेरा विधायक धर्मेंद्र सिंह लोधी राघवेंद्र से ऋषि भैया सहित भारी संख्या में श्रद्धालुओं ने पहुंचकर धर्म लाभ अर्जित किया