कार और बाईक की टक्कर में बाईक सवार वकील कि मौत , गुस्साए लोगो ने पुलिस कि मौजदगी में फूंक डाली कार

in #banswada2 years ago

बाँसवाड़ा जिले के राष्ट्रीय राजमार्ग रतलाम रोड़ के छोटी सरवन फेफर जाने वाले तिराहे पर कार और बाईक की टक्कर हो गई जिसमें बाईक सवार की मौके पर मोत हो गई। गुजरात पासिंग कार रतलाम से बाँसवाड़ा की और आ रही थी जबकि बाईक बाँसवाड़ा से फेफर गाँव के आम्बा पाड़ा जा रही थी हादसे की वजह अचानक मोड़ और राष्ट्रीय राजमार्ग से फेफर ठीक उसी जगह तिराहा जहा से फेफर जाने के लिए रोड़ कट रहा था हादसा इतना भीषण था कि बाईक पर सवार की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई म्रतक की पहचान फेफर गाव के आम्बा पाडा निवासी नानू राम चरपोटा,पुत्र नाथूलाल चरपोटा
के रूप में हुई। हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर दानपुर थाने से पुलिस का जाप्ता पहुचा हादसे की जानकारी आग की तरह फैल गई इस दौरान मोके पर भारी भीड़ जुट गई गुस्साए ग्रामीणों ने पुलिस की मोजुदगी में कार को आग लगा दी कार हादसे के बाद एक साइड खड़ी हुई थी लेकिन गुसाए लोगो ने दूसरी साइड पुलिस की मौजूदगी में आग लगा दी मोके पर खड़ी पुलिस देखती रही बाद में मोके पर पड़ी बाईक को पुलिस के जवान ने रोड़ से साइड में रखी। हादसे की जानकारी पुलिस द्वारा म्रतक नानू राम के परिजनों को दी मोके पर पहुचे परिजन नानू राम के शव को देख रोने लगे बाद में म्रतक नानू राम के शव को छोटी सरवन सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लेकर पहुचे वहा शव को मोर्चरी घर मे रखवाया वही परिजनों ने हॉस्पिटल में अचानक बढ़ी परिजनों की भीड़ को देख दर्जनों पुलिस के जवान तैनात किया वही

आर्थिक सहायता दिलाने की मांग परिजनों द्वारा

कार बाइक की टक्कर में वकील की हुई मौत के मामले में मृतक वकील के परिजनों द्वारा आर्थिक सहायता दिलाने की मांग की है आपको बता दें कि वकील नानूराम चरपोटा के 5 बच्चे हैं दो लडके तीन लड़कियां जिसमें से एक बच्ची की शादी की हुई है एकमात्र नानूराम ही वकालत कर अपना घर चलाते थे अब बच्चों का पालन पोषण करना मुश्किल हुआ।

घटना की जानकारी पर पहुंची फेफर गांव की सरपंच कमला कटारा

घटना की जानकारी मिलते ही पेपर ग्राम पंचायत की सरपंच कमला अपने पति मोहन कटारा के साथ घटनास्थल पर पहुंची इस दौरान मृतक के परिजनों को ढांढस बंधाया और उन्हें सरकार से हरसंभव आर्थिक सहायता दिलाने की बात कही।

मामला फिर नहीं बढ़े इसलिए लगाया जाप्ता

हादसे में गुस्साए लोगों ने पुलिस की मौजूदगी में कार फूक दी थी इसके बाद पुलिस भी मामले को गंभीरता से लेते हुए सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र छोटी सरवन में दर्जनों पुलिसकर्मी तैनात किए गए ताकि किसी भी प्रकार का कोई विवाद नहीं बड़े इधर मौके पर पहुंचे एएसआई रण सिंह ने बताया कि गाड़ी गुजरात पासिंग नंबर की है जिसके मालिक का पता किया जा रहा है फिलहाल हादसे के बाद कार में सवार लोग मौके से भाग गए हैं
IMG-20230315-WA0001.jpg