सड़क का हाल बेहाल प्रशासन मौन कीचड़ व फिसलन भरे मार्ग पर

in #bansibastilast year

सड़क का हाल बेहाल प्रशासन मौन कीचड़ व फिसलन भरे मार्ग पर

IMG-20230714-WA1014.jpg

इटवा सिद्धार्थनगर। तहसील क्षेत्र के ग्राम लटेरा में गांव से लेकर कलवारी बेनीपुर नानकार रमवापुर पाठक गुलहरिया होते हुए ऊंचड़ीह कटेश्वरनाथ को जोड़ने वाली मुख्य सड़क है। यह सड़क इतना खराब हो चुका है कि सड़क पर चलना बड़ा जोखिम भरा हैं, जिससे आए दिन घटनाएं होती रहती है। मुख्य सड़क होने के नाते आवागमन करने वालों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। जहां सरकार को गढ्ढा मुक्त सड़क की बात कर रही हैं वही डुमरियागंज में सरकार के मनसे पर पानी फेरने कार्य हो रहा हैं। आवश्यक आवागमन के लिए लोगों को दूसरे रास्ते का सहारा लेना पड़ रहा है। ज्यादा बरसात हो जाने पर पानी का निकासी नहीं हो पाने पर पानी से बदबू आने लगता हैं, जिससे संक्रामक बीमारियों फैलने के साथ ही गिर जाने से घायल होने का भी भय लोगों को सता रहा है। सड़क की इस दुर्दशा से लोगों में रोष गहराता जा रहा है। इलाके के मुख्य सड़क होने के कारण बीते कुछ वर्ष पूर्व सड़क का निर्माण कराया गया था, लेकिन ठीक तरीके से पानी की निकासी नहीं हो पा रही है। और मानकहीन सामग्री लगाने के वजह से सड़क जल्दी टूट गया और आने जाने वालों को अनेक दुश्वारियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों को इटवा ऊचडीह तक जाने के लिए सिर्फ इसी मार्ग का सहारा है वे इस छतिग्रस्त सड़क से आने-जाने पर विवश हैं। लोगों द्वारा कई बार संबंधित अधिकारियों को अवगत कराने के बाद भी समस्या का समाधान नहीं कराया गया। गांववासियों के अनुसार प्रशासन किसी बड़ी घटना का प्रतिक्षा कर रहा हैं। अजय कुमार, धुनमुन गौतम, बेहतू, अनिल मौर्या, नफीस आलम, अब्दुल कादिर आदि ग्रामवासियों ने प्रशासन से सड़क सही करवाने का अनुरोध करते हुए बताया हैं कि यदि समय रहते सड़क की समस्या का समाधान नहीं हुआ तो हम लोग सड़क पर उतरने के लिए मजबूर हो जाएंगे।